जरूरतमंद बच्चों के लिए है बेहतरीन योजना हर महीने मिलेगा 4000 अनुदान ऐसे करें

Mission Vatsalya Yojana: केंद्र सरकार की स्पॉन्सरशिप योजना के तहत जीरो से 18 वर्ष तक के बच्चों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा. ₹4000 प्रतिमा इन बच्चों को दिए जाएंगे. जो बच्चे बाल श्रम से मुक्त कराए गए हैं या संप्रेषण गृह में रह रहे हैं, उन बच्चों के लिए इस योजना को लागू किया गया है. अनाथ बच्चे भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं....

जरूरतमंद बच्चों के लिए है बेहतरीन योजना हर महीने मिलेगा 4000 अनुदान ऐसे करें
रिपोर्ट- निर्मल कुमार राजपूत मथुरा: केंद्र और राज्य सरकार ने कई योजनाएं लॉन्च कर रखी हैं. लोग इन योजनाओं का लाभ भी ले रहे हैं. ऐसी ही केंद्र सरकार की एक और योजना है जिसमें 4000 रूपये हर माह अनुदान दिया जा रहा है. योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कैसे किया जायेगा इसकी भी जानकारी आपको देंगे. 0 से 18 वर्ष के बच्चों को दिया जा रहा अनुदान सरकार की एक योजना ऐसी है जो कि बच्चों को ₹4000 प्रति माह अनुदान देती है. इस योजना का मथुरा में हर महीने सैकड़ों बच्चे लाभ ले रहे हैं. योजना में आवेदन कैसे किया जाता है और किन-किन कागजों की आवश्यकता आवेदन के दौरान होती है वह भी हम आपको बता रहे हैं. जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चंद्र ने बताया सरकार की मिशन वात्सल्य योजना के तहत स्पॉन्सरशिप योजना चल रही है. इस योजना में ऐसे बच्चों को लाभान्वित किया जाता है जो भिक्षावृत्ति, बाल श्रम, संप्रेषण गृह में पुनर्वास के लिए और जिन बच्चों के मां-बाप और बच्चा खुद बीमार है उन बच्चों को इस योजना का लाभ दिया जाता है. यह अनुदान बच्चों की शिक्षा और पोषण के लिए दिया जाता है. विकास चंद्र आगे बताते हैं कि इस योजना की आयु सीमा जीरो से 18 वर्ष तक है. उन्हीं बच्चों को यह लाभ दिया जाता है जो बच्चे इस कैटेगरी में आते हैं. योजना का लाभ लेने के लिए ऐसे करें आवेदन डीपीओ बताते हैं कि इस योजना का लाभ लेने के लिए कार्यालय से फॉर्म लेकर ऑफ लाइन फॉर्म भरकर लाभार्थी अपना आवेदन कर सकता है. कार्यालय से प्राप्त फार्म में कैटेगरी के हिसाब से लाभ दिया जाता है. जिस कैटेगरी से आप लाभ ले रहे हैं उसका प्रमाण पत्र होना आवश्यक है. 6 साल से अधिक बच्चा अगर शिक्षा ले रहा है तो उसे किसी भी स्कूल में पंजीकरण होना जरूरी है. बच्चों का माता-पिता के साथ जॉइंट खाता हो. शहरी क्षेत्र के लिए आय प्रमाण पत्र में राशि 96,000 और ग्रामीण क्षेत्र में 7,200 होनी चाहिए. डीपीओ ने बताया कि मथुरा को 125 बच्चों का लक्ष्य दिया गया है और इन बच्चों को हम लवांवित कर रहे हैं. Tags: Local18FIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 20:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed