यूपी में बढ़ रही है महिला उद्यमियों की संख्या खुद का कर रही हैं स्टार्टअप
यूपी में बढ़ रही है महिला उद्यमियों की संख्या खुद का कर रही हैं स्टार्टअप
Noida News: नोएडा की महिलाओं ने व्यापारिक क्षेत्र में मोर्चा संभाल रखा है. इस अग्रणी पहल की कमान मीतू पुरी और उनके साथ जुड़ी आधा दर्जन अन्य महिलाओं ने संभाल रखी है. जहां उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ने वाली महिलाओं को प्रेरित कर रही हैं.
नोएडा: यूपी के नोएडा में महिलाओं ने व्यापार के क्षेत्र में एक नया मोर्चा संभाल रखा है. इस अग्रणी पहल की कमान मीतू पुरी और उनके साथ जुड़ी आधा दर्जन अन्य व्यापारिक महिलाओं ने संभाल रखी है. इन महिलाओं ने न सिर्फ अपने खुद के व्यापार को सफलतापूर्वक संचालित किया है, बल्कि वे अन्य महिलाओं को भी उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रही हैं. यह टीम ‘कोवे’ संस्था के माध्यम से कार्यरत है, जो महिलाओं के व्यापार को संवारने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में सहायता करती है.
महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही है संस्था
‘कोवे’ संस्था का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को व्यापार के विभिन्न आयामों से परिचित कराना और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है. मीतू पुरी और उनकी टीम ने महिलाओं के लिए सरकार द्वारा मुहैया कराए गए साधनों और सुविधाओं का लाभ उठाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रही हैं. उनका मानना है कि सरकार ने इस बार के बजट में जिस तरह महिलाओं की आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने की बात कही है, वह इस दिशा में एक ठोस पहल है.
हर महिला उद्यमियों को आगे बढ़ाना मकसद
मीतू पुरी ने लोकल18 से बात करते हुए कहा कि सरकार ने ‘लखपति दीदी’ जैसी योजनाओं के माध्यम से महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण पर जोर दिया है. इसके साथ ही कोवे संस्था इस दिशा में जमीनी स्तर पर काम कर रही है. मीतू और उनकी टीम महिलाओं को प्रशिक्षण, नेटवर्किंग और वित्तीय सहायता प्रदान कर रही हैं. जिससे उन्हें अपना व्यापार स्थापित करने में मदद मिल सके. उनका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है, ताकि वे अपने पैरों पर खड़ी हो सकें और समाज में एक नई पहचान बना सकें.
योजनाओं का लाभ दिलाना इस टीम का काम
नोएडा में शुरू हुई इस पहल से अनेक महिलाएं जुड़ चुकी हैं. वे अपने खुद का स्टार्टअप को सफलता की ओर ले जा रही हैं. मीतू पुरी का मानना है कि व्यापारिक क्षेत्र में महिलाओं का आगे बढ़ना समाज के समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण है. उनका यह भी कहना है कि महिलाओं को अपने खुद के स्टार्टअप शुरू करने और उन्हें सफलता की ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए पर्याप्त समर्थन और मार्गदर्शन मिलना चाहिए. यूपी ट्रेड शो और अन्य एक्जीबिशन में इन नई महिला उद्यमियों को वो COVE ऑफ इंडिया की योजनाओं का लाभ दिलवाती हैं.
ये है पूरी टीम
नोएडा की यह पहल न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी एक मिसाल बन रही है. मीतू पुरी और उनकी टीम की यह कोशिश है कि अधिक से अधिक महिलाएं उनके साथ जुड़ें और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ें.
वहीं, नीतू पूरी और उनकी टीम में शालिनी महाजन, नेहा महेश्वरी, रिया रहेजा, मानसी घाई, प्रीति नवीन, और स्तुति रहेजा सहित अन्य कुछ महिलाओ की टीम हमेशा यूपी की महिलाओ को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही है.
Tags: Business news, Local18, Noida newsFIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 14:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed