भेड़िया-सियार बाघ नहीं ये जानवर हुआ खूंखार 4000 लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर काटा
भेड़िया-सियार बाघ नहीं ये जानवर हुआ खूंखार 4000 लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर काटा
Anti Rabies Vaccine: यूपी में इस समय बाघ, भेड़ियों और सियार का आंतक जारी है. ऐसे में मुरादाबाद में कुत्ते भी खुंखार रूप धारण कर लिए हैं. जहां कुत्तों को हमलों से 4000 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं.
पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: यूपी में बाघ, भेड़िया, सियार के बाद अब मुरादाबाद जिले में कुत्ते भी खूंखार हो गए हैं. पिछले 3 महीने में 4000 से अधिक लोगों पर कुत्ते हमला कर चुके हैं. इसमें हर तीसरा पीड़ित बच्चा है. जहां बच्चों की संख्या 1500 से अधिक रही है. वहीं, कुत्तों के हमले के शिकार इन लोगों ने जिला अस्पताल में एआरवी लगवाई है.
कुत्ते बना रहे इंसानों को निशाना
बीते कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में आदमखोर भेड़िये, तेंदुए, सियार द्वारा लोगों को निशाना बनाने की खबरें सामने आ रही हैं. लोग तेंदुए और आदमखोर भेड़िये के खौफ में जी रहे हैं. ऐसे में मुरादाबाद में खूंखार कुत्तों का आतंक बरकरार है. विगत 2 दिन पूर्व ठाकुरद्वारा थाना इलाके में घर के बाहर खेल रहे मासूम बच्चे को कुत्तों ने अपना शिकार बनाया. जिसमे इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई.
मुरादाबाद के मंडलीय अस्पताल में कुत्तों के शिकार हुए मरीज बड़ी तादाद में पहुंच रहे हैं. प्रमुख अधीक्षक एवं मंडलीय अपर निदेशक डॉ. संगीता गुप्ता की मानें तो जिला अस्पताल में रोज 50 एंटी रेबिज के मरीज पहुंच रहे हैं. जून माह में 1488 मरीज, जुलाई में 1273 मरीजों का एंटी रेबिज लगाया गया. जिसमे 30 से 40 प्रतिशत ऐसे मरीज थे. जिन्हें सीरम लगाया गया. ये वो मरीज होते हैं जो खूंखार कुत्तों का शिकार हुए हैं. कुछ महीनों से एंटी रेबिज के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है.
मरीजों की हो रही बढ़ोतरी
मरीजों की लगातार हो रही बढ़ोतरी से नगर पालिका और नगर पंचायत के उन दावों की पोल खुलती है कि नगर पालिका और नगर पंचायत प्रशासन द्वारा कुत्तों को पकड़कर नसबंदी के टीके लगाए जा रहे हैं. पिछले 3 महीने के आंकड़े की बात करें तो जून में 1488 जुलाई में 1273 अगस्त में 1243 मरीज आरपी लगवानी जिला अस्पताल पहुंचे थे.
एंटी रेबीज वैक्सीन जरूर लगवाएं
इसके साथ ही चिकित्सकों का कहना है कि कुत्ते काटने पर इलाज में देरी नहीं करनी चाहिए. यदि किसी को कुत्ता काटे तो उस जगह को साबुन में करीब आधे घंटे तक धोते रहें. इसके बाद घाव या दांत के निशान वाली जगह को खुला छोड़ देना चाहिए. 24 घंटे के भीतर टिटनेस और एंटी रेबीज वैक्सीन जरूर लगवाया जाना चाहिए.
Tags: Dog attack, Local18, Moradabad News, UP newsFIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 12:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed