अब पराली की समस्या खत्म प्रदूषण होगा कम किसानों की बढ़ेगी इनकम
अब पराली की समस्या खत्म प्रदूषण होगा कम किसानों की बढ़ेगी इनकम
धान की फसल के बाद बचे अवशेषों को पराली कहा जाता है, जो किसानों के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुकी है. लेकिन अब एक खास आधुनिक कृषि यंत्र के आगमन से ये समस्या हल हो रही है. ये एक ऐसा यंत्र है जो कटाई के बाद बची हुई पराली को इकट्ठा कर, उसे छोटे-छोटे गट्ठरों में बांधता है. ये यंत्र पराली जलाने की समस्या का प्रभावी समाधान प्रदान करता है और पर्यावरण प्रदूषण को कम करने में मदद करता है.