व्यूज का चस्का खतरे में डाली जान टावर पर चढ़े युवक का 5 घंटे तक ड्रामा

Noida Viral Video: वीडियो पर व्यूज न आने से परेशान युवक डिप्रेशन में चला गया. इसके बाद वह अपने एक साथी के साथ ग्रेटर नोएडा वेस्ट के तिगड़ी गांव पहुंचा और मोबाइल टावर पर चढ़ गया. नीचे उसका दोस्त सारी घटना का वीडियो बनाकर लाइव स्ट्रीमिंग कर रहा था. किसी तरह कुछ लोग वहां पर पहुंच गए और पूछताछ शुरू कर दी.

व्यूज का चस्का खतरे में डाली जान टावर पर चढ़े युवक का 5 घंटे तक ड्रामा
सुमित राजपूत/नोएडा: सोशल मीडिया पर छा जाने की चाहत और ज्यादा से ज्यादा व्यूज हासिल करने के लिए युट्यूबर्स अपनी जिंदगी को भी खतरे में डालने से नहीं चूक रहे हैं. ऐसे ही एक घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक यूट्यूबर अपने साथी के साथ ग्रेटर नोएडा वेस्ट के तिगड़ी गांव गया और वहां लगे मोबाइल टावर पर चढ़ गया. उसका साथी नीचे ही खड़ा वीडियो शूट कर रहा था. अचानक पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस और युवक ने बताया कि सोशल साइट पर व्यूज न पाने के चलते युवक डिप्रेशन में था. हालांकि, कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा गया. वायरल वीडियो में मोबाइल में दिख रहे यूट्यूबर का नाम नीलेश्वर पांडे है, जो अपना यूट्यूब अकाउंट नीलेश्वर22 के नाम से चलाता है. उनके 8.87 हजार सब्सक्राइबर हैं. नीलेश्वर के व्यूज नहीं बढ़ रहे थे, जिसके कारण डिप्रेशन में था. डिप्रेशन का शिकार नीलेश्वर पांडे अपने एक साथी के साथ ग्रेटर नोएडा वेस्ट के तिगड़ी गांव पहुंचा और मोबाइल टावर पर चढ़ गया. नीचे उसका दोस्त सारी घटना का वीडियो बनाकर लाइव स्ट्रीमिंग कर रहा था. किसी तरह कुछ लोग वहां पर पहुंच गए और पूछताछ शुरू कर दी. इससे घबराकर उसका साथी भाग गया और नीलेश्वर टावर पर ही फंस गया. घटना के समय का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पांच घंटे की मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा सूचना पर पहुंची ने पुलिस युवक को बहुत देर तक समझाया, लेकिन नीलेश्वर टावर से नहीं उतरा. इस दौरान पुलिस के हांथ पैर फूल गए. मोबाइल टावर में फंसा देख लोगों भीड़ वहां इकट्ठा हो गई और कोतवाली बिसरख पुलिस ने 5 घंटे तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद काफी मशक्कत के बाद नीलेश्वर को नीचे उतारने में सफल रही. पुलिस और युवक का कहना है कि डिप्रेशन के चलते युवक टावर पर चढ़ा, अब वो आगे से ऐसी कोई गलती नहीं करेगा. Tags: Latest viral video, Local18, Mobile tower, Most viral video, Noida newsFIRST PUBLISHED : July 1, 2024, 15:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed