यूपी में सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी बदल गई भर्ती परीक्षा की तारीख

UPPSC Exam Calendar 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपी पीसीएस, आरओ, एआरओ भर्ती परीक्षा 2024 के लिए नया कैलेंडर जारी किया है. उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन के तहत होने वाली सरकारी भर्तियों की कुछ परीक्षाओं की तारीख बदली गई है. यूपीपीएससी एग्जाम कैलेंडर 2024 ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

यूपी में सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी बदल गई भर्ती परीक्षा की तारीख
नई दिल्ली (UPPSC Exam Calendar 2024). उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक युवा यूपी लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षा देते हैं. हर साल लाखों युवा यूपीपीएससी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने साल 2024 में होने वाली यूपी पीसीएस, आरओ, एआरओ भर्ती परीक्षा डेट में बदलाव किया है. यूपीपीएससी एग्जाम कैलेंडर 2024 uppsc.up.nic.in पर अपलोड कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने ग्रेड ए और ग्रेड बी की कई भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल बदला है. बता दें कि यूपीपीएससी की यूपीपीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 17 मार्च को होनी थी लेकिन कुछ कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया था. इसी तरह से यूपीपीएससी आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी 2024 को हुई थी. लेकिन यूपीपीएससी आरओ/एआरओ पेपर लीक मामले की वजह से इसे रद्द करने का फैसला लिया गया था. जानिए यूपी की ये बड़ी भर्ती परीक्षाएं अब कब होंगी. UPPSC Exam Calendar 2024: यूपीपीएससी भर्ती परीक्षा 2024 का नया शेड्यूल क्या है? UP PCS Prelims 2024: यूपीपीएससी की यूपी पीसीएस प्री परीक्षा 27 अक्टूबर 2024 को होगी. बता दें कि इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 01 जनवरी से शुरू हुई थी. फिलहाल यूपी पीसीएस प्री परीक्षा एडमिट कार्ड 2024 पर कोई अपडेट नहीं है. UPPSC RO/ARO 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की यूपी आरओ/एआरओ प्रीलिम्स परीक्ष 22 दिसंबर 2024 को होगी. यह परीक्षा फरवरी, 2024 में हुई थी लेकिन पेपर लीक होने की वजह से इसे रद्द कर दिया गया था. इसके एडमिट कार्ड फिर से जारी किए जाएंगे. यह भी पढ़ें- क्या लोकसभा में नौकरी मिल सकती है? जानिए संसद में किन पदों पर भर्ती होती है UPPSC Exam Calendar 2024: यूपीपीएससी एग्जाम कैलेंडर 2024 कैसे चेक करें? उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर निम्न स्टेप्स के जरिए यूपीपीएससी एग्जाम कैलेंडर 2024 चेक कर सकते हैं- 1- यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं. 2- वेबसाइट के होमपेज पर UPPSC Revised Exam Calendar 2024 लिंक पर क्लिक करें. 3- आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा. यूपी की बड़ी भर्ती परीक्षाओं की तारीखों की पीडीएफ फाइल वहीं मिलेगी. 4- इस फाइल पर अपनी भर्ती परीक्षा की डेट चेक कर लें. 5- आप फ्यूचर रेफरेंस के लिए इसे डाउनलोड करके भी रख सकते हैं. यह भी पढ़ें- डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ के लिए नौकरियों की भरमार, 90 हजार तक मिलेगी सैलरी Tags: Sarkari Naukri, UP Jobs, UP news, UPPSCFIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 17:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed