इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए आवेदन शुरूयह है लास्ट डेट
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए आवेदन शुरूयह है लास्ट डेट
परास्नातक 2024 25 सत्र का प्रवेश परीक्षा का पेपर अधिकतम 300 नंबर का होगा. जिसमें 150 प्रश्न बहुविकल्पी आएंगे .इन प्रश्नों के गलत होने पर कोई नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है.
रजनीश यादव /प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक का कोर्स कर अपना भविष्य संवारना चाहते हैं, तो 5 जून तक आवेदन का आखिरी मौका है. पूर्वांचल के साथ ही देशभर में अपनी अलग पहचान रखने वाली इलाहाबाद विश्वविद्यालय से लाखों छात्रों की पढ़ने की मंशा होती है. जिसके प्रवेश परीक्षा का इंतजार हुआ करते रहते हैं. आप भी इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एमए करना चाहते हैं, तो इस जानकारी को ध्यान से पढ़ लें.
60 पाठ्यक्रमों में दिया जाएगा दाखिला
16 मई से इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पीजीएटी 1 व पीजीएटी 2 के कुल 60 कोर्स में परास्नातक में प्रवेश के लिए आवेदन लिया जा रहा है. पीजीएटी 1 के तहत एलएलबी ,M.Com, एलएलएम, सहित कुल 32 पाठ्यक्रमों में जबकि पीजीएटी 2 में B.Ed ,M.Ed एमबीएआरडी ,एमबीए सहित 24 पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं. वही इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज के तहत एमसीए ,एम एस सी, फूड टेक्नोलॉजी ,एमओके व मीडिया स्टडीज व पीजीडीसीए में प्रवेश लिया जा रहा है. इसकी समस्त जानकारी इलाहाबाद विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दी गई है.
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. जेके पति के अनुसार www.allduniv.ac.in परास्नातक में प्रवेश को लेकर समस्त जानकारी साझा कर दी गई है.
नहीं बदला है परीक्षा का पैटर्न
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में परास्नातक में हो रहे प्रवेश को लेकर परीक्षा के पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया गया है या पिछले वर्ष के प्रश्न के तरीका और पैटर्न के समान ही होगा. सभी साथ पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन में ऑफलाइन दोनों मोड में देश की 11 शहरों में आयोजित कराई जाएगी. जिनमे नई दिल्ली व उत्तर प्रदेश के लखनऊ प्रयागराज गोरखपुर वाराणसी कानपुर एवं बरेली मैं परीक्षा आयोजित होगी तो वही कोलकाता पटना भोपाल और तिरुवंतपुरम में भी ऑनलाइन व ऑफलाइन बोर्ड में परीक्षा आयोजित कराई जाएगी.
नहीं होगा नेगेटिव मार्किंग
परास्नातक 2024 25 सत्र का प्रवेश परीक्षा का पेपर अधिकतम 300 नंबर का होगा. जिसमें 150 प्रश्न बहुविकल्पी आएंगे .इन प्रश्नों के गलत होने पर कोई नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है.
इतनी है प्रवेश परीक्षा की फीस
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एलएलबी प्रवेश परीक्षा की फीस सामान्य , पिछड़ा वर्ग बा आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए ₹1000 फीस निर्धारित की गई है जबकि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए ₹500 प्रवेश परीक्षा फीस निर्धारित की गई है. वहीं अन्य कोर्स के लिए सामान्य पिछड़ा वर्ग व आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के लिए 1600 रुपये जबकि अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए ₹800 निर्धारित की गई है.
Tags: Allahabad university, Hindi news, UP newsFIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 16:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed