UP के 8 रेलवे स्टेशन को मिली नई पहचान इस नाम से जाना जाएगा निहालगढ़ स्टेशन
UP के 8 रेलवे स्टेशन को मिली नई पहचान इस नाम से जाना जाएगा निहालगढ़ स्टेशन
UP Railway Station Name Change: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने निहालगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया है. अब यह स्टेशन महाराजा बिजली पासी के नाम से जाना जाएगा.
अमेठी. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बार फिर बड़ा फैसला लिया है. लखनऊ डिवीजन के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं. अब इन सभी रेलवे स्टेशन के नए नाम पौराणिक मान्यताओं, देवी-देवता और मुनियों के नाम पर रख दिया गया है. इस लिस्ट में निहालगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम भी शामिल है. इस स्टेशन का नया नाम महाराजा बिजली पासी के नाम पर रखा गया है. मालूम हो कि निहालगढ़ अमेठी जिले के जगदीशपुर विधानसभा में आता है. कहते हैं कि महाराजा बिजली पासी लखनऊ के पास अवध के बिजनौर गढ़ के राजा थे.
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक महाराजा बिजली पासी ने 2 बार जयचंद की सेना को भी हराया था. कहते हैं कि उन्होंने ही बिजनगढ़ की स्थापना की, जिसे अब हम बिजनौर के नाम से जानते हैं. बता दें कि निहालगढ़ के अलावा जायस, अकबरगंज, फुरसतगंज, वारिसगंज हॉल्ट, मिसरौली, बनी और कासिमपुर हॉल्ट रेलवे स्टेशन का नाम भी बदल दिया गया है.
कैसे बदलता है किसी रेलवे स्टेशन का नाम?
बता दें कि किसी भी रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का अधिकार रेलवे बोर्ड के पास नहीं होता है. रेलवे किसी भी स्टेशन का नाम नहीं बदल सकता. हालांकि रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का अधिकारी राज्य सरकार के पास जरूर होता है. सरकार अपने लेवल पर किसी स्टेशन का नाम बदलने पर फैसला कर सकती है.
ये भी पढ़ें: Amethi News: अकबरगंज बन गया मां अहोरवा भवानी धाम रेलवे स्टेशन, मंदिर से भी जुड़ी है अनोखी मान्यता
जब सरकार को किसी स्टेशन का नाम बदलना होता है तो सबसे पहले राज्य सरकार नाम बदलने का प्रस्ताव गृह मंत्रालय के साथ-साथ नोडल मंत्रालय को भेजती है. इसके बाद जब इन दोनों जगहों से हरी झंडी मिल जाती है तो स्टेशनों का नाम बदल दिया जाता है. हालांकि इस बात का भी काफी ध्यान रखा जाता है कि स्टेशन का जो नया नाम राज्य सरकार ने प्रस्तावित किया है, उस नाम का पहले से कोई दूसरा रेलवे स्टेशन ना हो.
Tags: Amethi news, Indian Railways, Railway Station, UP newsFIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 16:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed