नोएडा में एक और मेट्रो रूट को सरकार से मिली मंजूरी बनेंगे 8 स्टेशन
नोएडा में एक और मेट्रो रूट को सरकार से मिली मंजूरी बनेंगे 8 स्टेशन
मेट्रो की एक्वा लाइन के सेक्टर-142 से ब्लू और मजेंटा लाइन के इंटरचेंज बॉटनिकल गार्डन के बीच प्रस्तावित मेट्रो रूट को यूपी कैबिनेट ने मंगलवार को मंजूरी दी. इस एलिवेटेड रूट पर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे 8 स्टेशन बनेंगे
नोएडा: नोएडा सेक्टर 37 स्थित बोटेनिकल गार्डन सेक्टर 142 तक एक नए मेट्रो रूट को यूपी सरकार के केबिनेट ने मंजूरी दे दी हैं. 11.56 किमी लंबे इस रूट पर कुल आठ स्टेशन होंगे. इस पूरे प्रोजेक्ट में करीब 2254 करोड़ लागत आने की अनुमान है. बीते साल दिसंबर में इस मेट्रो रूट की डीपीआर एनएमआरसी ने शासन को भेजी थी. बीच में चुनाव के चलते फाइल को जल्दी मंजूरी नही मिल सकी थी. अधिकारियों की माने तो अगले दो दिन के बोर्ड बैठक में नोट रखकर जानकारी दी जाएगी और फिर डीपीआर को केंद्र में मंजूरी के लिए भेजा जाएगा.
कुल 11.56 किमी रूट में होगा आठ स्टेशन
आपको बात दें कि मेट्रो की एक्वा लाइन के सेक्टर-142 से ब्लू और मजेंटा लाइन के इंटरचेंज बॉटनिकल गार्डन के बीच प्रस्तावित मेट्रो रूट को यूपी कैबिनेट ने मंगलवार को मंजूरी दी. इस एलिवेटेड रूट पर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे 8 स्टेशन बनेंगे. मेट्रो का नया रूट 11.56 किलोमीटर का होगा. इस पर आठ मेट्रो स्टेशन बनेंगे। करीब 2254 करोड़ रुपये की लागत अनुमानित है. इस लाइन पर मेट्रो चलने से नोएडा-दिल्ली से ग्रेटर नोएडा आने-जाने वालों को और अधिक सहूलियत होगी. ग्रेटर नोएडा से भी इंदिरा गांधी एयरपोर्ट व रेलवे की कनेक्टिविटी हो जाएगी.
इसके बाद सवारियों को नही होगी परेशानी
दरअसल अभी दिल्ली से नोएडा से ग्रेनो जाने वाले मेट्रो यात्रियों की लिए ब्लू लाइन या मजेंटा लाइन से ब्लू लाइन के सेक्टर-52 स्टेशन पर उतरना पड़ता है. यहां से पैदल या ई-रिक्शा के जरिए एक्वा लाइन के सेक्टर-51 स्टेशन पहुंचते हैं. यहां से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग हिस्सों में जाते हैं. अब एक्वा लाइन का विस्तार किया जा रहा है. एक्वा लाइन के सेक्टर-142 से बॉटनिकल गार्डन तक एक नई मेट्रो लाइन आएगी. बॉटनिकल गार्डन पर अभी नोएडा-दिल्ली के बीच चलने वाली ब्लू और मजेंटा लाइन के स्टेशन हैं. अब यहां एक्वा लाइन के लिए तीसरा स्टेशन बनाया जाएगा, जबकि सेक्टर-142 में ट्रैक के जरिए पुराने स्टेशन से जोड़ा जाएगा.
ये होगे मेट्रो स्टेशन
1.सेक्टर-38ए बॉटनिकल गार्डन
2.सेक्टर-44-एफ ब्लॉक पार्क के सामने
3.सेक्टर-96-नोएडा अथॉरिटी आफिस
4.सेक्टर-97-यूनिटेक बिल्डिंग से ग्रेनो की ओर 150 मीटर पर
5. सेक्टर-105-हाजीपुर अंडरपास के पास
6.सेक्टर-108-जेपी फ्लाईओवर (सेक्टर-82 फ्लाईओवर) के पास
7.सेक्टर-93-पार्श्वनाथ प्रेस्टीज और एल्डिको सोसायटी के बीच
8. सेक्टर-91 पंचशील इंटर कॉलेज के सामने
Tags: Local18, UP MetroFIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 16:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed