RITES ने तैयार किया झांसी मेट्रो का फाइनल DPR इन 18 जगहों पर बनेंगे स्टेशन

झांसी में लोगों की सुविधा के लिए लाइट मेट्रो चलाने की योजना है. राइट्स कंपनी ने पहले भी एक डीपीआर तैयार किया था. लेकिन, झांसी रेलवे स्टेशन की नई डिजाइन सामने आने के बाद डीपीआर में कुछ बदलाव किया गया है.

RITES ने तैयार किया झांसी मेट्रो का फाइनल DPR इन 18 जगहों पर बनेंगे स्टेशन
शाश्वत सिंह/झांसी. झांसी शहर के निवासियों का मेट्रो से जुड़ा इंतजार खत्म होने वाला है. झांसी शहर में 20 किलोमीटर लंबे रूट पर लाइट मेट्रो चलाने के लिए डीपीआर तैयार कर लिया गया है. झांसी विकास प्राधिकरण ने राइट्स कंपनी को यह काम सौंपा था. कंपनी ने फाइनल डीपीआर तैयार कर लिया है. लोकसभा चुनाव के बाद यह डीपीआर मंजूरी के लिए प्रदेश सरकार को भेजा जाएगा. झांसी में लोगों की सुविधा के लिए लाइट मेट्रो चलाने की योजना है. राइट्स कंपनी ने पहले भी एक डीपीआर तैयार किया था. लेकिन, झांसी रेलवे स्टेशन की नई डिजाइन सामने आने के बाद डीपीआर में कुछ बदलाव किया गया है. फिलहाल मेट्रो के 2 रुट तैयार किए गए हैं. पहला रुट 12 किलोमीटर और दूसरा रुट 8 किलोमीटर लंबा होगा. मेट्रो के लिए 2500 करोड़ रुपए की बजट की जरुरत बताई गई है. झांसी में 18 जगहों पर बनेंगे स्टेशन झांसी शहर में पहले रुट पर कोछाभंवर, मेडिकल कॉलेज, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, शिवाजी नगर, बस स्टैंड, कचहरी चौराहा, एलाइट चौराहा, चित्रा चौराहा, सीपरी बाजार, संगम विहार और अवंतीबाई चौराहा पर स्टेशन बनाया जाएगा. दूसरे रुट पर हवाई पट्टी, अटल चौक, सिद्धेश्वर मंदिर, बीकेडी, एलाइट चौराहा, इलाहाबाद बैंक होते हुए रेलवे स्टेशन पर जायेगा. झांसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आलोक यादव ने बताया कि राइट्स कंपनी ने कुछ बदलाव करने के बाद फाइनल डीपीआर तैयार कर दे दिया है. Tags: Jhansi news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 21:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed