मुख्तार के भाई ने की CM योगी की तारीफ कहा- अगर वो नहीं होते तो बनारस
मुख्तार के भाई ने की CM योगी की तारीफ कहा- अगर वो नहीं होते तो बनारस
Ghazipur News : जब अफजाल अंसारी से पूछा गया कि यानि आपका कहना है कि यूपी में मोदी की हार हुई है, लेकिन योगी सफल हैं..? तो इसके जवाब में वह कहते हैं कि हमारा ये मानना है कि 33 सीट जो मिली हैं..
गाजीपुर : सांसद अफजाल अंसारी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के समर्थन में बड़ा बयान दिया है. बयान में उन्होंने सीएम की तारीफ की है और कहा कि उनकी वजह से ही उत्तर प्रदेश में 30 सीटें भाजपा हासिल कर पाई है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि वो तो योगी आदित्यनाथ बनारस में मजबूती से न लगे होते तो वहां से भी मोदी हार गए होते.
गाजीपुर से सांसद चुने गए अफजाल अंसारी ने मीडिया से मुखातिब होते लोकसभा चुनाव नतीजों को लेकर कहा कि योगी आदित्यनाथ ने संभाल दिया है. मोदी का जादू खत्म हो चुका है. आप बताओ मोदी जहां से चुनाव लड़े, बगल में चंदौली नहीं बचा. गाजीपुर नहीं बचा. मछली शहर नहीं बचा. तीन तरफ से बनारस घिरा हुआ है, तीनों सीट हार गए. मीडिया कहता था कि मोदी जब लड़ते हैं, उनकी हवा पूरे पूर्वांचल में, बिहार और बंगाल तक चली जाती है.
वह आगे कहते हैं कि अंतिम चरण में योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से बनारस में जीत हासिल हुई है. उन्होंने अंतिम चरण में यहां आकर एकदम खूंटा गाड़कर प्रयास किया और अपने लोगों को एक्टिव किया कि किसी भी सूरत से मोदी जी को जीता देना है. यकीन मानिए कि अगर योगी जी इतना मजबूती से प्रचार में न जुटे होते तो मोदी पक्का हार गए होते.
जब उनसे पूछा गया कि यानि आपका कहना है कि यूपी में मोदी की हार हुई है, लेकिन योगी सफल हैं..? तो इसके जवाब में वह कहते हैं कि हमारा ये मानना है कि 33 सीट जो मिली हैं, उसमें बीजेपी को 30 सीटें योगी आदित्यनाथ के चेहरे, प्रयास और मेहनत पर मिली है. बाकी प्रदेश में केवल 3 सीटें बीजेपी के समीकरण और मोदी जी के चेहरे पर मिली हैं.
Tags: Ghazipur news, Mukhtar ansari, UP newsFIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 14:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed