2022 में कोई भी कश्‍मीरी पंडित घाटी से नहीं गया राज्‍यसभा में बोले गृहराज्‍य मंत्री

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने राज्यसभा (Rajya Sabha) में बताया कि रिकॉर्ड के अनुसार, वर्ष 2022 के दौरान कोई भी कश्मीरी पंडित कश्मीर घाटी से नहीं गया है.

2022 में कोई भी कश्‍मीरी पंडित घाटी से नहीं गया राज्‍यसभा में बोले गृहराज्‍य मंत्री
हाइलाइट्सकेंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री ने राज्‍यसभा में दी जानकारी गृह राज्‍य मंत्री ने जिलेवार विवरण भी दिया 2022 में एक भी कश्‍मीरी पंडित के पलायन की सूचना नहीं नई दिल्‍ली. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने राज्यसभा (Rajya Sabha) में बताया कि रिकॉर्ड के अनुसार, वर्ष 2022 के दौरान कोई भी कश्मीरी पंडित कश्मीर घाटी से नहीं गया है. अभी भी घाटी में रहने वाले कश्मीरी पंडितों की संख्या 6,514 है. सरकार ने दावा किया है कि 2022 में किसी भी कश्‍मीरी पंडित ने पलायन नहीं किया है. इसके साथ ही सरकार ने आंकड़ों सहित जानकारी दी है. केंद्र सरकार ने कश्मीरी पंडितों का जिलावार विवरण भी दिया है. इसमें बताया गया है कि किस जिले में कितने कश्मीर पंडित रह रहे हैं. 20 जुलाई 2022 तक के आंकड़ों में बताया गया है कि अनंतनाग में 808 कश्मीरी पंडित रह रहे हैं. कुलगाम जिला में सबसे ज्यादा 2,639 कश्मीरी पंडित रह रहे हैं. पुलवामा में 579, शोपियां में 320, श्रीनगर में 455, गंदेरबल में 130, कुपवाड़ा में 19, बांदीपोरा में 66, बारामूला में 294 और बड़गाम में 1,204 कश्मीरी पंडित हैं. सरकार ने राज्‍य सभा में जानकारी दी है. गौरतलब है कि केंद्र सरकार और कश्‍मीर प्रशासन ने कश्‍मीरी पंडितों की सुरक्षा के लिए बड़ा फैसला लिया है. प्रधानमंत्री पैकेज के तहत राज्य के सरकारी महकमों में नियुक्त कश्मीरी पंडितों को सुरक्षित जिले में तैनात किया जा रहा है. मनोज सिन्हा ने पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन (PAGD) और भाजपा प्रतिनिधिमंडल को सूचित किया था कि घाटी के तहसील मुख्यालयों पर हाल में हुए आतंकवादी हमलों को देखते हुए कश्मीरी पंडित कर्मचारियों की तैनाती सुरक्षित जिलों में की जाएगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Kashmiri Pandit, Nityanand Rai, Rajya sabhaFIRST PUBLISHED : July 27, 2022, 19:28 IST