News18 इंडिया लगातार नंबर वन फिर पिछड़े आजतक और इंडिया टीवी
News18 इंडिया लगातार नंबर वन फिर पिछड़े आजतक और इंडिया टीवी
बार्क की रिपोर्ट के मुताबिक News18 इंडिया लगातार नंबर वन के पायदान पर बना हुआ है. शानदार कंटेंट, आक्रामक तेवर और बेहतरीन रणनीति के कारण यह दर्शकों का सबसे पसंदीदा चैनल बना हुआ है.
up24x7news.com इंडिया लगातार देश का नंबर वन और दर्शकों का सबसे पसंदीदा हिंदी चैनल बना हुआ है. आजतक और इंडिया टीवी को पीछे छोड़ते हुए up24x7news.com इंडिया ने यह उपलब्धि हासिल की है. गुरुवार को जारी बार्क की रेटिंग के मुताबिक 29-32वें सप्ताह में (एचएसएम शहरी और ग्रामीण) भी इस चैनल की बादशाहत बरकरार रही. चैनल की बाजार हिस्सेदारी 13.1 फीसदी पर पहुंच गई है. वहीं आजतक की हिस्सेदारी 12.0 फीसदी और इंडिया टीवी की हिस्सेदारी 11.9 फीसदी तक ही पहुंच सकी है.
up24x7news.com इंडिया प्राइम टाइम में भी अपने प्रतिद्वंद्वी चैनलों के मुकाबले काफी आगे रहा है. अपने शानदार कंटेंट, आक्रामक तेवर और बेहतरीन रणनीति के जरिये up24x7news.com इंडिया लगातार रिकॉर्ड दर रिकॉर्ड बना रहा है. कंटेंट के साथ मार्केटिंग पर विशेष जोर की बदौलत चैनल को न केवल टीवी पर, बल्कि डिजिटल दर्शकों के बीच भी खूब पसंद किया जा रहा है.
up24x7news.com इंडिया के लगातार नंबर 1 रहने पर चैनल के मैनेजिंग एडिटर किशोर अजवाणी ने कहा, ‘हमें दर्शकों का प्यार मिल रहा है. हम लगातार नंबर वन की पोजिशन पर बने हुए हैं, यह अभिभूत कर देने वाला है. न्यूज 18 इंडिया के देशभर के दर्शकों का शुक्रिया. यह पूरी टीम की कड़ी मेहनत, लगन और पत्रकारिता के मापदंडों पर खरे उतरने का प्रमाण है. तेज रफ्तार, सटीक खबरें और बेहतरीन विश्लेषण से हमें देश के हर हिस्से में रहने वाले दर्शकों का दिल जीता है. यही वजह है कि न्यूज 18 इंडिया अपने प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले लगातार पिछले कई हफ्तों से नंबर वन के पायदान पर है. हम अपने दर्शकों को भरोसा दिलाते हैं कि चैनल आगे भी यह सिलसिला बरकरार रखेगा.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: BARC, up24x7news.com IndiaFIRST PUBLISHED : August 19, 2022, 13:11 IST