मनीष सिसोदिया से सुबह 7:30 बजे से ही CBI मांग रही इन सवालों के जवाब अब होगी ED की एंट्री!
मनीष सिसोदिया से सुबह 7:30 बजे से ही CBI मांग रही इन सवालों के जवाब अब होगी ED की एंट्री!
Manish Sisodia Raid News: सीबीआई ने इस मामले में पहले मनीष सिसोदिया से पहले नॉर्मल पूछताछ की इस नीति को लाने के कारण को लेकर और फिर लिखित बयान दर्ज किए गए. फिलहाल मोबाइल या कोई सामान मनीष सिसोदिया के घर से जप्त नहीं किया गया है. बयान लिखित में लेने के बाद सीबीआई सिसोदिया को नोटिस देकर सीबीआई दफ्तर बुलाएगी और फिर वहां पूछताछ करेगी.
हाइलाइट्स ED जल्द ही CBI द्वारा दर्ज इस केस को ओवरटेक कर सकती है.मनीष सिसोदिया से 6 अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं
दिल्ली आबकारी नीति के मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत आईएएस अधिकारी आरव गोपी कृष्ण के परिसरों के अलावा 25 स्थानों पर शुक्रवार को छापा मारा है. सुबह 7:30 बजे सीबीआई की टीम मनीष सिसोदिया के घर पहुंची थी और सीबीआई के 6 अधिकारी मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर रहे हैं. वहीं दिल्ली सरकार की आबकारी नीति और उससे जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में जल्द ही केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानी ED की एंट्री होने वाली है. ED मुख्यालय द्वारा CBI को खत लिखा गया है. ED जल्द ही CBI द्वारा दर्ज इस केस को ओवरटेक कर सकती है. ईडी ने CBI द्वारा दर्ज FIR की कॉपी समेत अन्य दस्तावेजों की कॉपी मांगी है.
सिसोदिया से पूछे गए ये सवाल
1- सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री से पूछा जा रहा है कि जो आबकारी नीति लागू की थी उसको लेकर सिसोदिया की रजामंदी और उन 11 अधिकारियों को ऑर्डर देने से लेकर किसका क्या रोल था?
2- ठेकेदारों से लाइसेंस की फीस तय से कम क्यों ली गई, कुछ की फीस माफ क्यों की गई?
3- एक्ससाइज एक्ट में सिर्फ विदेशी शराब पर कुछ परसेंट डिस्काउंट होता है लेकिन बड़ी मात्रा में डिस्काउंट से किसको फायदा देने की कोशिश हुई, 146 करोड़ रुपए का नुकसान सरकारी खजाने में जो मुख्य सचिव की रिपोर्ट में है.
सीबीआई ने इस मामले में पहले मनीष सिसोदिया से पहले नॉर्मल पूछताछ की इस नीति को लाने के कारण को लेकर और फिर लिखित बयान दर्ज किए गए. फिलहाल मोबाइल या कोई सामान मनीष सिसोदिया के घर से जप्त नहीं किया गया है. बयान लिखित में लेने के बाद सीबीआई सिसोदिया को नोटिस देकर सीबीआई दफ्तर बुलाएगी और फिर वहां पूछताछ करेगी. फिलहाल पूर्व डिप्टी कमिश्नर एक्साइज आनंद तिवारी की गाड़ी से कुछ पेपर सीज किए है.
सीबीआई की टीम के द्वारा पूर्व आबकारी कमिश्नर ए गोपी कृष्णा के घर वसन्त कुंज में छापेमारी चल रही हैं. वहीं घर के अंदर अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं एक महिला अधिकारी भी पूछताछ में शामिल है. ये सरकारी आवास हैं जहां पर रेड चल रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: CBI Raid, Delhi news, Manish sisodiaFIRST PUBLISHED : August 19, 2022, 12:56 IST