Raju Thehat murder case: गैंगवार में मारा गया बेकसूर बेटी से मिलने आया था गोलियों का शिकार हो गया
Raju Thehat murder case: गैंगवार में मारा गया बेकसूर बेटी से मिलने आया था गोलियों का शिकार हो गया
Innocent person killed in Raju Thehat gangwar case: राजस्थान के शेखावाटी के सीकर जिला मुख्यालय पर राजू ठेहट को मारने के लिए शनिवार को हुई गैंगवार में एक बेकसूर व्यक्ति भी मारा गया. शूटर्स की गोलियों का शिकार हुआ यह व्यक्ति सीकर के एक कोचिंग संस्थान में पढ़ रही अपनी बेटी से मिलने आया था.
हाइलाइट्ससीकर में शनिवार को हुई थी गैंगवारराजू ठेहट की हत्या करने वाले शूटर्स ने मारी गोलियांइस बेकसूर व्यक्ति को पता भी नहीं था कि क्या हो रहा है और वह गोलियों का शिकार हो गया
संदीप हुड्डा.
सीकर. गैंगस्टर राजू ठेहट (Raju Thehat murder case) के साथ हरियाणा के शूटर्स की गोलियां का शिकार हुआ व्यक्ति ताराचंद सीकर के एक कोचिंग संस्थान में पढ़ रही अपनी बेटी से मिलने के लिए आया हुआ था. लेकिन इस दौरान वह बेकसूर भी शूटर्स (Shooters) के निशाने पर आ गया. ताराचंद वारदात स्थल पर चल रही गोलियों के दौरान अपनी कार से उतरा ही था कि अंधाधुंध गोलियां चल रहे शूटर्स ने उसे भी गोली मार दी. इससे ताराचंद की मौके पर ही मौत हो गई. ताराचंद का शव भी अभी श्रीकल्याण अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ है. वहीं राजू ठेहट की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर फिर एक पोस्ट कर ताराचंद की मौत के लिए माफी मांगी है.
जानकारी के अनुसार ताराचंद कड़वासरा नागौर जिले के जायल इलाके के दोतीना गांव का रहने वाला था. उसकी बेटी सीकर में स्थित एक कोचिंग संस्थान में पढ़ती है. वह उससे मिलने के लिए आया था. लेकिन उसे इस बात का तनिक भी आभास नहीं था कि वह वहां गोलियों का शिकार होने जा रहा है. सुबह सीकर पहुंचा ताराचंद जैसे ही अपनी गाड़ी से उतरा तो उसके सामने से आ रहे शूटर्स ने उसे भी गोली मार दी. अंदेशा यह भी जताया जा रहा है कि शायद शूटर्स को लगा कि वह वीडियो बना रहा है. इसी फेर में शूटर्स ने उसे भी गोली मार दी. वारदात के बाद प्रारंभिक रूप से माना जा रहा था कि वह राजू ठेहट का रिश्तेदार है लेकिन वह कयास गलत निकला.
रोहित गोदारा ने पीड़ित परिवार की सहायता की बात की
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर फिर एक पोस्ट कर कहा कि उनका ताराचंद से कोई लेनादेना नहीं था. उसने गैंगवार में ताराचंद की मौत पर माफी मांगते हुए उसके परिवार को सहयोग करने की बात भी कही है. पुलिस रोहित गोदरा की फेसबुक पोस्ट को लेकर जांच में जुटी है. रोहित गोदारा ने राजू ठेहट की हत्या के कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया में एक पोस्ट कर इस मर्डर केस की जिम्मेदारी ली थी.
पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग
इस गैंगवार के बाद सीकर पहुंचे राजस्थान जाट महासभा के प्रतिनिधि मंडल ने निर्दोष ताराचंद के परिवार को मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की है. वहीं बीजेपी भी ताराचंद की मौत के मामले को लेकर आंदोलन करने की तैयारी में जुटी है. बीजेपी ने रविवार को होने वाले जन आक्रोश यात्रा कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है. इसको लेकर बीजेपी आज बैठक करेगी. ताराचंद के परिजनों ने भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव लेने से इनकार कर दिया बताया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Crime News, Gangwar, Murder case, Rajasthan news, Sikar newsFIRST PUBLISHED : December 04, 2022, 10:09 IST