IC 814 सीर‍िज: शक‍िर को शंकर क्‍यों बनायासरकार ने नेटफ्ल‍िक्‍स से मांगा जवाब

Netflix India Content Head Summoned: नेटफ्लिक्स पर प्रसारित वेब सीरिज आईसी 814 में अपहरण करने वालों के नाम बदलने पर उठे विवाद के कारण केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने अब जवाब मांगा है. नेटफ्लिक्स इंडिया के कंटेट हेड को इस मामले पर जवाब देने के लिए तलब किया गया है.

IC 814 सीर‍िज: शक‍िर को शंकर क्‍यों बनायासरकार ने नेटफ्ल‍िक्‍स से मांगा जवाब
नई दिल्ली. वेब सीरिज ‘आईसी 814’ पर उठे विवाद के बीच नेटफ्लिक्स इंडिया के कंटेंट हेड को केंद्र सरकार ने तलब किया है. यह वेबसीरीज 1999 में पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन हरकत-उल-मुजाहिदीन द्वारा इंडियन एयरलाइंस के विमान को हाईजैक करने की घटना पर आधारित है. सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से यह समन तब आया है, जब सैकड़ों सोशल मीडिया यूजर्स ने वेबसीरीज के निर्माताओं पर जानबूझकर अपहरणकर्ताओं के नाम बदलकर भोला और शंकर रखने का आरोप लगाया है. इस वेबसीरीज का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है. यह वेब सीरिज उस विमान के कैप्टन देवी शरण और पत्रकार श्रींजॉय चौधरी की किताब ‘फ्लाइट इनटू फियर: द कैप्टन स्टोरी’ से प्रेरित है. इस वेब सीरीज में 24 दिसंबर, 1999 को इंडियन एयरलाइंस के विमान ‘आईसी 814’ को हाईजैक करने की घटना को दिखाया गया है. इस विमान में 191 यात्री सवार थे और इसने नेपाल के काठमांडू से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के तुरंत बाद, यात्रियों के रूप में मौजूद पांच अपहरणकर्ताओं ने विमान पर कब्जा कर लिया. बाद में इसे अफगानिस्तान के कंधार ले जाने से पहले अमृतसर, लाहौर और दुबई में कई जगहों पर उतारा गया. Tags: Anubhav sinha, Netflix indiaFIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 12:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed