ये हैं दुनिया के टॉप एमबीए कॉलेज लिस्ट में IIM भी है शामिल
ये हैं दुनिया के टॉप एमबीए कॉलेज लिस्ट में IIM भी है शामिल
World Best MBA Colleges List: एमबीए करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या दुनियाभर में बढ़ती जा रही है. NIRF और IIRF के बाद अब लिंक्डइन ने भी बेस्ट एमबीए कॉलेज की लिस्ट जारी की है. ग्लोबल लेवल की इस मैनेजमेंट कॉलेज लिस्ट में भारत के भी दो एमबीए कॉलेज शामिल हैं.
नई दिल्ली (World Best MBA Colleges List). एमबीए यानी मैनेजमेंट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन देश के टॉप कोर्सेस में से एक है. विदेशों में भी हर साल लाखों स्टूडेंट्स एमबीए कोर्स में एडमिशन लेते हैं. एमबीए में कई तरह के प्रोग्राम होते हैं. NIRF और IIRF ने कुछ समय पहले टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों की लिस्ट जारी की थी. उसमें सिर्फ इंडियन मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स के नाम थे. अब लिंक्डइन ने दुनियाभर के बेस्ट एमबीए कॉलेज की रैंकिंग रिलीज की है.
किसी भी कोर्स या कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले उसकी रैंकिंग जरूर चेक करनी चाहिए. यूनिवर्सिटी रैंकिंग कई फैक्टर्स को ध्यान में रखकर तैयार की जाती है. इनमें फैकल्टी, टीचिंग मेथडोलॉजी, प्लेसमेंट आदि पर काफी फोकस किया जाता है. लिंक्डइन की टॉप 20 ग्लोबल एमबीए कॉलेज रैंकिंग लिस्ट में दो भारतीय संस्थानों को भी जगह दी गई है (LinkedIn University Rankings for MBA). विदेश से एमबीए करना चाहते हैं तो जानिए टॉप 20 मैनेजमेंट कॉलेज कौन से हैं.
World Best MBA Colleges: टॉप 20 ग्लोबल एमबीए कॉलेज
एमबीए सबसे चर्चित मैनेजमेंट प्रोग्राम्स में शामिल है. लिंक्डइन ने नीचे लिखे इन 20 मैनेजमेंट संस्थानों को टॉप 20 रैंकिंग लिस्ट में जगह दी है-
1- स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
2- INSEAD
3- हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
4- यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया
5- मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
6- इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस
7- नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी
8- डार्टमाउथ कॉलेज
9- कोलंबिया यूनिवर्सिटी
10- यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो
11- यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन
12- यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जीनिया
13- ड्यूक यूनिवर्सिटी
14- WHU
15- यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड
16- येल यूनिवर्सिटी
17- कॉर्नेल यूनिवर्सिटी
18- यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्केले
19- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद
20- यूनिवर्सिटी ऑफ नवारा
यह भी पढ़ें- ये हैं भारत के टॉप MBA कॉलेज, एक में भी मिल गया दाखिला तो मजे ही मजे
Top MBA Programs for Networking: नेटवर्किंग के लिए टॉप एमबीए प्रोग्राम कौन से हैं?
लिंक्डइन ने दुनियाभर के बेस्ट मैनेजमेंट संस्थानों के साथ ही टॉप एमबीए प्रोग्राम्स की लिस्ट भी जारी की है. अगर आप नेटवर्किंग से जुड़े एमबीए प्रोग्राम में एडमिशन लेना चाहते हैं तो ये मैनेजमेंट संस्थान बेस्ट रहेंगे. इस लिस्ट में 10 में से 8 मैनेजमेंट संस्थान भारत में हैं.
1- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड
2- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनजमेंट, इंदौर
3- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनजमेंट, लखनऊ
4- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनजमेंट, कोलकाता
5- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनजमेंट, अहमदाबाद
6- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनजमेंट, बैंगलोर
7- सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल बिजनेस
8- इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस
9- ESSEC बिजनेस स्कूल
10- ESCP बिजनेस स्कूल
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश का कौन सा MBA कॉलेज है बेस्ट, देखें टॉप 5 लिस्ट
Tags: Abroad Education, IIM Ahmedabad, Top management college, University educationFIRST PUBLISHED : September 7, 2024, 13:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed