ये IAS है रियल का आयरन मैन अफसर ने बताया कैसे जीता इस्टोनिया में खिताब

Iron Man IAS Abhinav Gopal: उत्तर प्रदेश कैडर के 2020 बैच के IAS अधिकारी अभिनव गोपाल ने गाजियाबाद के मुख्य विकास अधिकारी (CDO) के पद पर रहते हुए अपनी कार्यशैली से एक अलग पहचान बनाई है. लेकिन, उनकी उपलब्धियां केवल प्रशासनिक दायरे तक सीमित नहीं हैं. हाल ही में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय खेल जगत में भी अपनी छाप छोड़ी है.

ये IAS है रियल का आयरन मैन अफसर ने बताया कैसे जीता इस्टोनिया में खिताब
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश कैडर के 2020 बैच के IAS अधिकारी अभिनव गोपाल ने गाजियाबाद के मुख्य विकास अधिकारी (CDO) के पद पर रहते हुए अपनी कार्यशैली से एक अलग पहचान बनाई है. लेकिन, उनकी उपलब्धियां केवल प्रशासनिक दायरे तक सीमित नहीं हैं. हाल ही में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय खेल जगत में भी अपनी छाप छोड़ी है. 24 अगस्त को इस्टोनिया में आयोजित आयरनमैन टैलीन प्रतियोगिता में उन्होंने ‘आयरनमैन’ का खिताब जीता. इस उपलब्धि के लिए उन्हें शासन से विशेष अनुमति मिली थी, जो उनके प्रति शासन की विश्वास और उनकी प्रेरणादायक प्रतिबद्धता को दर्शाता है. आयरनमैन प्रतियोगिता अपने आप में अत्यंत चुनौतीपूर्ण होती है और अभिनव गोपाल के लिए यह परीक्षा और भी कठिन साबित हुई. इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को 3.9 किलोमीटर की स्विमिंग, 180 किलोमीटर की साइकिलिंग और 42 किलोमीटर की मैराथन, बिना किसी ब्रेक के एक ही दिन में पूरी करनी होती है. अभिनव ने इस चुनौती को 14 घंटे में पूरा किया. जबकि अधिकतम समय सीमा 16 घंटे 30 मिनट थी. तेज हवाओं और बड़ी लहरों का सामना करते हुए उन्होंने बाल्टिक सागर में स्विमिंग टास्क को एक घंटे 20 मिनट में पूरा किया. अनुशासन और कड़ी मेहनत का परिणाम अभिनव गोपाल ने इस कठिन प्रतियोगिता की तैयारी के लिए करीब एक साल तक कड़ी मेहनत की. उनका दैनिक रूटीन सुबह 4:00 बजे से शुरू होता था, जिसमें तीन घंटे की प्रैक्टिस शामिल होती थी. शाम को ऑफिस के बाद भी वे अभ्यास करते थे. उनकी तैयारी में हफ्ते में दो दिन स्विमिंग, दो दिन साइकिलिंग और एक दिन रनिंग शामिल थी. रविवार को वे लंबी दूरी की साइकिलिंग पर ध्यान केंद्रित करते थे. बचपन से है खेलों के प्रति रुचि खेलों के प्रति उनकी रुचि बचपन से ही रही है. पांच साल की उम्र से ही उन्होंने खेलों में हिस्सा लेना शुरू कर दिया था. वे राष्ट्रीय स्तर के तैराक भी रह चुके हैं. 2022 में हाफ आयरनमैन का खिताब जीतने के बाद इस बार पूर्ण आयरनमैन प्रतियोगिता में उनकी सफलता उनकी खेल भावना और अनुशासन का प्रमाण है. गाजियाबाद के लिए गर्व का क्षण IAS अभिनव गोपाल की यह उपलब्धि न केवल उनके व्यक्तिगत जीवन में एक मील का पत्थर है, बल्कि गाजियाबाद के लिए भी गर्व का विषय है. उनकी इस उपलब्धि ने गाजियाबाद का नाम अंतरराष्ट्रीय खेल जगत में रोशन किया है. उन्होंने साबित कर दिया है कि दृढ़ इच्छाशक्ति और अनुशासन के साथ किसी भी चुनौती को पार किया जा सकता है. Tags: Ghaziabad News, Local18, Success Story, UP newsFIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 12:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed