रिश्तों को कलंकित करने वाली घटना ने सबको झकझोरा दृष्टिहीन युवती से हैवानियत

Ranchi Crime News: रिश्तों की पवित्रता को कलंकित करने वाली एक घटना रांची से सामने आई है. यहां एक दृष्टिहीन युवती के साथ चार साल तक यौन शोषण की वहशीपन भरी कहानी तब उजागर हुई जब उसने हिम्मत दिखाकर अपनी पीड़ा बयां की. इस घिनौने अपराध के पीछे कोई और नहीं, बल्कि उसके अपने पिता, भाई और मां थे जिन्होंने न केवल उसका शोषण किया, बल्कि गर्भपात कराकर सच को छिपाने की कोशिश भी की. यह घटना समाज के सामने एक कड़वा सवाल खड़ा करती है कि क्या रिश्तों का भरोसा अब भी बाकी है?

रिश्तों को कलंकित करने वाली घटना ने सबको झकझोरा दृष्टिहीन युवती से हैवानियत