गरीबों की बुलेट ट्रेन13 घंटे में नाप देती है 1000 किलोमीटर की दूरी
Indian Railway News: भारत में लाखों लोग रोजना ट्रेन से सफर करते हैं. इंडियन रेलवे हर वर्ग का ख्याल रखते हुए सामान्य से लग्जरी ट्रेनों को ऑपरेट करती है. एक तरफ जहां वंदे भारत, तेजस एक्सप्रेस, राजधानी सुपरफास्ट औ दुरंतो जैसी ट्रेनें हैं तो दूसरी तरफ डेमू, मेमू, जनसाधारण जैसी ट्रेनें हैं, जिन्हें लोअर मिडिल क्लास को ध्यान में रखकर चलाया जाता है.
