BRICS: कजान में PM मोदी और जिनपिंग की मुलाकात तय 5 साल बाद मिलेंगे दोनों नेता

BRICS: कजान में PM मोदी और जिनपिंग की मुलाकात तय 5 साल बाद मिलेंगे दोनों नेता
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को रूस के कज़ान में ब्रिक्स समिट के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. यह दोनों नेताओं के बीच पांच वर्षों में पहली औपचारिक मुलाकात होगी. कज़ान में मंगलवार शाम को एक प्रेस ब्रीफिंग में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पुष्टि की कि यह बैठक ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान होगी. उन्होंने बताया कि बैठक का समय बाद में तय किया जाएगा. इस बैठक को लेकर यह उम्मीद की जा रही है कि यह दोनों देशों के बीच रिश्तों को सुदृढ़ करने और विभिन्न मुद्दों पर बातचीत करने का अवसर प्रदान करेगी. Tags: BRICS Summit, Narendra modi, Xi jinpingFIRST PUBLISHED : October 22, 2024, 21:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed