लंबी नाक छोटी आंख और शातिर दिमाग! कभी जज तो कभी तांत्रिक बन ठगी करनेवाला शख्स पकड़ाया
लंबी नाक छोटी आंख और शातिर दिमाग! कभी जज तो कभी तांत्रिक बन ठगी करनेवाला शख्स पकड़ाया
Jharkhand News: फर्जी जज बनकर हाई कोर्ट मे क्लर्क मे नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले शातिर को जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र मे गिरफ्तार किया गया. आरोपी का पूर्व मे भी आपराधिक इतिहास रहा है और जेल जा चुका है. आरोपी कभी जज तो कभी तांत्रिक बन जाता था.
रांची. नाम- अतुल शर्मा, उम्र- 50 वर्ष, राजस्थान निवासी एक ऐसा शख्स है जिसने दर्जनों लोगों को अपने ठगी का शिकार बनाया है. कभी जज बनकर तो कभी तांत्रिक बनकर लोगों को अपना शिकार बनाता था. तांत्रिक का रूप गढ़कर भी वो ठगी किया करता था. तंत्र विधि को करने के लिए वो चीनी, मीठा सोडा और कपूर को मिला आग लगाता था जिस कारण वो पदार्थ फोम बन जाता था. ऐसे में लोग उसके झांसे मे आ जाते थे. नौकरी के नाम पर वो मोटी रकम ऐंठता था. मामले मे रांची के जगन्नाथपुर थाने मे आरोपी के खिलाफ शिकायत मिली, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
दरअसल, इन दिनों वो खुद को झारखंड हाई कोर्ट का A.P.P. बताता था. वहीं उसने लोगों को ये भी बता रखा था कि उसका सेलेक्शन सिविल कोर्ट के जज के रूप मे हो गया है और कोर्ट नंबर 07 मे जॉइन करेगा. इसके साथ ही उसने ये भी लोगों को बता रखा था कि कुछ दिनों में ही वो हाई कोर्ट मे भी जॉइन करेगा. जालसाज के पास से वकील का कपड़ा( गाउन) भी बरामद किया गया है.
ये कपड़ा पहन कर लोगों को बेवकूफ़ बनता था और नौकरी के नाम पर ठगी करता था. ये वकील के कपड़े पहन Highcourt के अंदर भी जाता था और जो भी इसके क्लाइंट होते थे उन्हें High Court के बाहर गेट के पास बुलाता था और उसे गेट से बाहर आने के बाद अपनी धौंस जामाता था. उसके बाद उनसे पैसे लेता था.
आरोपी के पास से खुद का बना सर्विस बुक भी मिला है. वहीं कई जजमेंट लिखी कॉपी भी मिली है. इसके साथ ही कई फोटो मिले हैं जिसमें वो जज के रूप में है. जानकारी के अनुसार इसने दर्जनों लोगों से ठगी की है और अबतक इस मामले मे 5 पीड़ित पुलिस के समक्ष आए हैं जिनसे इसने पैसों की ठगी की है.
मिली जानकारी के अनुसार अतुल राजस्थान का रहनेवाला है लेकिन वर्तमान मे वो जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के लटमा रोड मे किराये के मकान में रहता था. आरोपी अतुल ने मकान मालिक के रिश्तेदारों को भी ठगी का शिकार बनाया था. आरोपी चाइबासा से ठगी और जमशेदपुर से चोरी के केस मे जेल जा चुका है. आरोपी लोगों को हाई कोर्ट मे क्लर्क की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का शिकार बनाया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Jharkhand news, Jharkhand Police, Ranchi news, Ranchi PoliceFIRST PUBLISHED : July 19, 2022, 17:19 IST