पंजाब के DGP वीके भावरा को हटाया गया गौरव यादव को मिला एडिशनल चार्ज

Punjab DGP News: आईपीएस अधिकारी वीके भावरा 4 जून को 2 महीने की छुट्टी पर गए थे. छुट्टी पर जाने के बाद पंजाब सरकार ने गौरव यादव को कार्यकारी डीजीपी बनाया था. वीके भावरा रविवार को ड्यूटी पर वापस लौट रहे हैं.

पंजाब के DGP वीके भावरा को हटाया गया गौरव यादव को मिला एडिशनल चार्ज
चंडीगढ़. पंजाब के डीजीपी वीके भावरा को हटाया गया. वीके भावरा को पंजाब पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन का चेयरमैन नियुक्त किया गया. वीके भावरा इससे पहले 4 जून को 2 महीने की छुट्टी पर गए थे. छुट्टी पर जाने के बाद पंजाब सरकार ने गौरव यादव को कार्यकारी डीजीपी बनाया था. वीके भावरा रविवार को ड्यूटी पर वापस लौट रहे हैं. नियमानुसार भावरा की वापसी डीजीपी के पद पर होनी थी, लेकिन पंजाब सरकार ने उनका तबादला कर दिया. वहीं, अब गौरव यादव ही पंजाब के पुलिस महानिदेशक बने रहेंगे. इस वक़्त गौरव यादव के पास पंजाब डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार है. यह खबर ऐसे समय में आई है, जबकि पंजाब सरकार ने बीते 31 अगस्त को ही भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 21 अधिकारियों और पंजाब पुलिस सेवा (पीपीएस) के 33 अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया. एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अर्पित शुक्ला अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) होंगे. वह ईश्वर सिंह की जगह लेंगे, जिन्हें एडीजीपी (मानव संसाधन) के पद पर स्थानांतरित किया गया है. आदेश के अनुसार आईपीएस अधिकारी शशि प्रभा द्विवेदी एडीजीपी (रेलवे), जबकि प्रवीण सिन्हा एडीजीपी (साइबर अपराध) होंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bhagwant Mann, PunjabFIRST PUBLISHED : September 03, 2022, 15:43 IST