मणिपुर में 5 JDU विधायकों के BJP जॉइन करने से भड़के ललन सिंह लगाया बड़ा आरोप
मणिपुर में 5 JDU विधायकों के BJP जॉइन करने से भड़के ललन सिंह लगाया बड़ा आरोप
Bihar News: जनता दल युनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी ने मणिपुर में वही किया जो उसने पहले दिल्ली, झारखंड, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में किया था. उन्होंने बीजेपी पर अन्य दलों के विधायकों को फंसाने के लिए ‘धन बल’ का उपयोग करने का आरोप लगाया
पटना. मणिपुर में अपने पांच विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के एक दिन बाद जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) ने अपने पूर्व सहयोगी पर निशाना साधते हुए उसे कठघरे में खड़ा किया है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) ने कहा कि बीजेपी ने मणिपुर (Manipur) में वही किया जो उसने पहले दिल्ली, झारखंड, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में किया था. उन्होंने बीजेपी पर अन्य दलों के विधायकों को फंसाने के लिए ‘धन बल’ का उपयोग करने का आरोप लगाया. उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में हमने सात सीटें और मणिपुर में छह सीटें जीती थीं. दोनों राज्यों में हमने सीधे बीजेपी को हराकर चुनाव जीता था. वर्ष 2020 में अरूणाचल प्रदेश में भी यही किया गया जबकि तब हम राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का हिस्सा थे, लेकिन गठबंधन धर्म, नैतिकता का पाठ पढाने वाली बीजेपी के लोगों ने बाद में हमारे सात में से छह विधायकों को तोड़ लिया और एक को हाल में अपने दल में मिला लिया है. अब मणिपुर में जो कुछ भी हुआ, वहां धन-बल का प्रयोग किया गया है.
यह घटनाक्रम ऐसे वक्त हुआ है जब जेडीयू पटना में अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कर रही है, और बिहार के मुख्यमंत्री और पार्टी के शीर्ष नेता नीतीश कुमार को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी भूमिका के रूप में पेश करने की कोशिश कर रही है.
लगभग चार दशकों से नीतीश कुमार के साथ जुड़े ललन ने कहा कि बीजेपी चाहे जो भी चाल चले, वो 2023 तक जेडीयू को राष्ट्रीय पार्टी बनने से नहीं रोक पाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी को अपने बारे में चिंता करनी चाहिए. 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा और किसी ने 42 रैलियों को संबोधित नहीं किया, लेकिन पार्टी 243 सदस्यीय विधानसभा में मात्र 53 सीटें ही जीत सकी थी. उन्हें 2024 में अपने भाग्य के बारे में सोचना चाहिए. पूरा विपक्ष उनके खिलाफ एकजुट होगा.
पीएम नरेंद्र मोदी के हाल ही में आरोप लगाया कि विपक्षी दल भ्रष्ट लोगों की रक्षा के लिए जुटे हुए हैं, इसका जिक्र करते हुए जेडीयू प्रमुख ने कटाक्ष किया कि बीजेपी अन्य दलों के साथ जो कर रही है वो सदाचार है, लेकिन धन-बल के उसके खुले इस्तेमाल के खिलाफ एक संयुक्त लड़ाई भ्रष्टाचार है. प्रधानमंत्री ने इसे फिर से परिभाषित किया है.
ललन सिंह ने बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी की उस टिप्पणी की भी आलोचना की जिसमें उन्होंने कहा था कि अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर के बाद बिहार, जहां पार्टी को अपने बड़े सहयोगी लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के द्वारा विभाजित किया जा सकता है, के ‘जेडीयू मुक्त’ बनने की बारी है. उन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री की इस टिप्पणी पर तीखा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि सुशील मोदी को अपने केंद्रीय नेतृत्व का दिवास्वप्न बेचने दें. इससे उन्हें राजनीतिक वनवास से बाहर आने में मदद मिल सकती है. (भाषा से इनपुट)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar News in hindi, Bihar politics, CM Nitish Kumar, Lalan Singh, Narendra modiFIRST PUBLISHED : September 03, 2022, 16:06 IST