2024 के लिए अभी से एक्शन मोड में बीजेपी 2019 की हारी हुई सीटों पर भगवा फहराने का रोडमैप तैयार
2024 के लिए अभी से एक्शन मोड में बीजेपी 2019 की हारी हुई सीटों पर भगवा फहराने का रोडमैप तैयार
BJP Plan for 2024 Loksabha election: पिछले दो लोकसभा चुनावों में भारी जीत के बावजूद बीजेपी संतुष्ट नहीं है और अभी से उसने 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए एक्शन मोड में आ गई है. बीजेपी ने उन सीटों को जीतने के लिए रोडमैप तैयार कर लिया है जहां पार्टी बहुत कम मार्जिन से लोकसभा चुनाव हार गई थी.
हाइलाइट्सबीजेपी ने 2019 लोकसभा चुनाव में हारी हुई सीटों को जीतने के लिए रोडमैप बनाया है करीब 141 हारी हुई सीटों को जिताने की जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्रियों को दिया गया है
नई दिल्ली. साल 2022 में मिशन 2024 की जीत का ब्लू प्रिंट बीजेपी ने तैयार कर लिया है और इस ब्लू प्रिंट को अमलीजामा पहनाने के लिए बीजेपी चुनावी एक्शन मोड में आ गई है. लोकसभा चुनाव में अभी दो साल का समय बचा हुआ है और उससे पहले अभी कई राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने बाकी हैं. इसके बाबजूद बीजेपी ने अभी से लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी शुरू भी कर दी है.
बीजेपी की अभी से प्लानिंग के पीछे सोच है कि साल 2019 में लोकसभा के चुनाव हुए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की लेकिन कुछ सीटें ऐसी थी जहां बीजेपी बहुत कम मार्जिन से हार गई या नंबर दो पर रही. इन सीटों पर जीतने की तैयारी बीजेपी अभी से कर रही है.
हारी हुई 141 सीटों को जीतने की प्लानिंग
ऐसी ही हारी हुई क़रीब 141 सीटों का चयन पूरे देश भर से किया गया और पार्टी ने तय किया कि अगले लोकसभा चुनाव यानी 2024 में इन सीटों पर जीत हासिल करनी है जिससे अगर कुछ सीटों पर स्थानीय सांसदों से नाराज़गी या स्थानीय मुद्दों के कारण हार का सामना करना पड़े तो इन सीटों से उनकी भरपाई की जा सकती है. सूत्रों के मुताबिक़ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने महासचिव विनोद तांवड़े के नेतृत्व में एक कमेटी बना दी है. इस कमेटी ने संगठन के साथ साथ मोदी कैबिनेट के मंत्रियों को भी इस काम की जिम्मेदारी दी है कि ये सभी नेता इन सीटों पर जाएं और सभी कमियों को समय रहते दूर करें.
केंद्रीय मंत्रियों पर जिम्मेदारी
केन्द्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने बताया कि संगठन से ही सरकार बनती है इसलिए ऐसी सीटों पर संगठन को मज़बूत करने का काम निरंतर चलता है. ऐसी सीटों पर सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को लागू करेंगे जिसका फ़ायदा संगठन मज़बूत करने में मिलेगा. इस रोडमैप के तहत प्रदेश स्तर पर हारी हुई सीटों का विवरण बना कर उनका फ़ीड बैक देने की ज़िम्मेदारी केन्द्रीय मंत्रियों, राष्ट्रीय पदाधिकारियों और सांसदों को सौंपी गई है. पार्टी की तरफ़ से निर्देश दिए गये हैं कि इन हारी हुई सीटों पर संबंधित नेता ज़्यादा से ज़्यादा फ़ोकस करें और फ़ीड बैक केन्द्रीय नेतृत्व को दें.
अश्वनि वैष्णव पर सहारनपुर, नगीना और बिजनौर जीताने की जिम्मेदारी
2019 के यूपी लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 14 सीटें हारी थी अब इन हारी हुई लोकसभा सीटों को 4 हिस्सो में बाट दिया गया है, जिन पर मंत्रियों को काम करना है. सूत्रों के अनुसार रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को सहारनपुर, नगीना और बिजनौर लोक सभा सीट की ज़िम्मेदारी दी गई है. इसी तरह कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को रायबरेली, मऊ, घोसी, श्रावस्ती और अंबेडकर नगर, केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह को मुरादाबाद, अमरोहा और मैनपुरी, केन्द्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी को जौनपुर, गाजीपुर व लालगंज सीट की ज़िम्मेदारी दी गई है.
निर्मला सीतारमण पर पवार के गढ़ बारामती का भार
इसी तरह से पंजाब की जिम्मेदारी अलग भी अलग मंत्रियों को दी गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को लुधियाना, संगरूर और हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट, केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को पंजाब की आनंदपुर साहिब सीट की ज़िम्मेदारी दी गई है. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को महाराष्ट्र की बुलढाणा और औरंगाबाद सीट, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को महाराष्ट्र में शरद पवार के गढ़ में बारामती, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा और छत्तीसगढ़ की कोरबा सीट, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे को केरल की त्रिशूर और उत्तर प्रदेश की संभल सीट, महेंद्र नाथ पांडे को तेलंगाना की नलगोंडा, महबूबनगर और नगरकुरनूल सीट की जिम्मेदारी दी गई है.
हरदीप पुरी को भटिंडा की जिम्मेदारी
इसी तरह केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला को तेलंगाना की आदिलाबाद, पेडापल्ली, मेंढक और जाहिराबाद, केंद्रीय मंत्री जनरल वी के सिंह को तमिलनाडु में शिव गंगा, वेल्लुर, कन्याकुमारी और तिरुवल्लुर , केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल को महाराष्ट्र के रायगढ़ और शिरडीह, हरदीप पुरी को भटिंडा, ( पंजाब ) चंद्रपुर ( महाराष्ट्र ) और तामलुक ( बंगाल), किरण रिजिजू को असम के तीन लोकसभा सीट बारपेटा, नौगांव और कर्लियाबोर, केन्द्रीय मंत्री डॉ संजीव बाल्यान राजस्थान और हरियाणा की हारी हुई सीट की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा नॉर्थ ईस्ट और बंगाल की सीटों को देखेंगे.
2024 से पहले जीत का खाका तैयार होगा
बीजेपी इस बात को जानती है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बहुत से ऐसे राज्य थे जहां पूरी की पूरी सीट पार्टी को मिली थी. ऐसे में वहां कुछ सीटे घट सकती हैं इसलिए ऐसे राज्यों पर फोकस किया जा सकता है जहां पार्टी को उम्मीदें है कि यहां पार्टी अच्छा कर सकती है. बीजेपी की कोशिश है कि 2024 चुनाव से पहले इन हारी हुई सीटों का पूरा फ़ीड बैक लेकर एक रणनीति बनाई जाये और इन सीटों का जनता की उम्मीदों के अनुसार प्लान तैयार करके इन पर भगवा फहराया जा सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: 2024 Loksabha Election, BJP, Narendra modiFIRST PUBLISHED : July 19, 2022, 17:17 IST