झारखंड में 25 मई को वोटर्स की बल्ले-बल्ले! खुशनुमा माहौल में कर सकेंगे मतदान
झारखंड में 25 मई को वोटर्स की बल्ले-बल्ले! खुशनुमा माहौल में कर सकेंगे मतदान
Jharkhand News: झारखंड में मौसम का मतदान की तारीखों के साथ एक अजीब संयोग देखने को मिल रहा है. पहले दो चरण में हुए मतदान के ठीक पहले मौसम का मिजाज बदलता नजर आया. अब एक बार फिर 25 मई को होने वाले मतदान से पहले बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का असर बनता नजर आ रहा है. इस असर का सीधा प्रभाव 25 मई को होने वाले मतदान के दौरान रांची जमशेदपुर धनबाद और गिरिडीह में नजर आयेगा.
रांची. लोकसभा चुनाव के दौरान झारखंड में मौसम का मतदान की तारीखों के साथ एक अजीब संयोग देखने को मिल रहा है. पहले दो चरण में हुए मतदान के ठीक पहले मौसम का मिजाज बदलता नजर आया. अब एक बार फिर 25 मई को होने वाले मतदान से पहले बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का असर बनता नजर आ रहा है. इस असर का सीधा प्रभाव 25 मई को होने वाले मतदान के दौरान रांची जमशेदपुर धनबाद और गिरिडीह में नजर आयेगा.
25 मई को रांची धनबाद जमशेदपुर और गिरिडीह में तीसरे चरण के तहत मतदान होने जा रहा है. इस दिन चारों लोकसभा सीटों पर मौसम बेहद खुशनुमा रहने वाला है. दरअसल इन चार जिलों में 25 मई को दोपहर बाद बारिश का पूर्वानुमान बताया गया है. मतलब मतदान के दौरान वोटर्स को तीखी धूप का सामना नहीं करना पड़ेगा. मौसम विज्ञान केंद्र रांची से मिली जानकारी के मुताबिक 25 मई को रांची का पारा 35, जमशेदपुर 38, धनबाद 36 और गिरिडीह का 34 डिग्री से रहने का अनुमान है. 25 मई को वोटरों को मिलेगी राहत
मौसम विज्ञान केंद्र रांची के मुताबिक इन चार जिलों में मौसम में बहुत ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव की वजह से इन चार जिलों में धूप और बादल को लेकर धूप छांव का खेल चल रहा है. ऐसे में 24 मई से ही बादल छाने लगेंगे, जिसका असर 25 मई की सुबह से इन चार जिलों में दिखना शुरू हो जाएगा. अनुमान के मुताबिक इन चार जिलों में दोपहर बाद बारिश की संभावना है. ऐसे में मतदान केंद्रों पर पहुंचने वाले वोटर्स को खुशनुमा माहौल देखने को मिलेगा. मतदान प्रतिशत बढ़ने का अनुमान
तीखी धूप नहीं रहने और मौसम बेहतर रहने की स्थिति में तीसरे चरण में मतदान प्रतिशत बढ़ने का अनुमान जताया जा रहा है. आपको बता दें कि पहले और दूसरे चरण में अबतक हुई सात सीटों पर मतदान का प्रतिशत सभी सीटों पर 61% से 69.93% तक रहा है. ऐसे में उम्मीद जतायी जा रही है कि मौसम खुशनुमा रहने की स्थिति में रांची जमशेदपुर धनबाद और गिरिडीह में वोटिंग परसेंटेंज 70 फीसदी के पार जा सकता है. अभी तक दो चरण में हुई सात सीटों पर मतदान का प्रतिशत इस तरह रहा। प सिंहभूम 69.32%, खूंटी 69.93%, लोहरदगा 66.45%, पलामू 61.27%, चतरा 63.69%, कोडरमा 61.81% और हजारीबाग का 64.39% रहा।
Tags: Jharkhand news, Jharkhand weather News, Ranchi newsFIRST PUBLISHED : May 23, 2024, 20:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed