कांग्रेस ने अमित शाह को घेरने का बनाया प्लान अब सड़क पर करेगी घमासान

कांग्रेस मांग कर रही है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्यसभा में डॉ. बीआर. आंबेडकर पर अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगें और इस्तीफा दें. इसी मांग को लेकर कांग्रेस अब सड़क पर उतरने वाली है.

कांग्रेस ने अमित शाह को घेरने का बनाया प्लान अब सड़क पर करेगी घमासान
बाबासाहेब डॉक्टर भीम राव आंबेडकर मामले पर अमित शाह की माफी और इस्तीफे की मांग पर कांग्रेस का विरोध और प्रदर्शन संसद सत्र के खत्म होने के बाद भी जारी रहेगा. कांग्रेस ने इस संबंध में देशव्यापी कार्यक्रम तैयार किया है, जिसके तहत शहरों से लेकर जिला मुख्यालय में कांग्रेस के सांसद, नेता और कार्यकर्ता अमित शाह के माफी और इस्तीफे की मांग करेंगे. 22 और 23 को 150 शहरों में प्रेस वार्ता! कांग्रेस के लोकसभा और राज्यसभा सांसद और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य 22 और 23 दिसंबर को देशभर के 150 अलग-अलग शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस का मकसद देशभर में लोगों को आंबेडकर के मुद्दे तक ले जाना है और अमित शाह से दो मांग को दोहराना है. कांग्रेस की इन प्रेस कॉन्फेंस में अमित शाह के इस्तीफे और माफी की मांग की जाएगी. दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फेंस में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कांग्रेस के मीडिया और पब्लिसिटी डिपार्टमेंट के चेयरमैन पवन खेड़ा ने यह जानकारी दी. 24 दिसंबर को जिला स्तर पर मार्च! दो दिवसीय प्रेस कॉन्फेंस के बाद 24 दिसंबर को देशभर के सभी जिलों के मुख्यालयों में आंबेडकर सम्मान मार्च निकाला जाएगा. कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता देशभर के सभी जिलों के मुख्यालयों में बाबा साहेब आंबेडकर के सम्मान में मार्च निकालेंगे और आंबेडकर की प्रतिमाओं में माल्यार्पण करने के बाद जिला प्रशासन को ज्ञापन शॉपिंग जिसमें गृह मंत्री अमित शाह से माफी और इस्तीफा देने का जिक्र होगा. कर्नाटक के बेलगाम में 26 दिसंबर को विस्तारित कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक होगी. यूं तो बैठक का मुख्य एजेंडा और बेलगाम में बैठक करने का मकसद महात्मा गांधी की बेलगाम कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता के 100 साल पूरा होना है, लेकिन बैठक में मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों पर भी चर्चा होगी. इसमें आंबेडकर और अमित शाह की माफी और इस्तीफे की मांग को दोहराया जाएगा. न्यूज़ 18 इंडिया के सवाल पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने कहा कि बाबासाहेब आंबेडकर का मामला एक महत्वपूर्ण मुद्दा है और सीडब्ल्यूसी की बैठक में भी इस पर बातचीत होगी. 27 दिसंबर को बेलगाम में कांग्रेस की एक बड़ी रैली होगी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वक्ता आंबेडकर के मसले पर अमित शाह पर निशाना साधेंगे. Tags: Amit shah, Congress, Dr. Bhim Rao AmbedkarFIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 18:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed