UPPSC PCS उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर परीक्षा से पहले सेंटर में बदलाव

UPPSC PCS Pre Exam 2024: यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है. परीक्षा शुरू होने से पहले एग्जाम सेंटर में बदलाव किया गया है.

UPPSC PCS उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर परीक्षा से पहले सेंटर में बदलाव
UPPSC PCS Pre Exam 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने आगामी सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 के आयोजन से ठीक पहले एक महत्वपूर्ण बदलाव किया है. देवरिया जिले के एक परीक्षा केंद्र के पते में आंशिक संशोधन किया गया है. आयोग ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा उप-केंद्र कोड 20/042, राजकीय पीजी कॉलेज, इन्दुपुर, गौरी बाजार, देवरिया को संशोधित कर डी-20/042, राजकीय डिग्री कॉलेज, इन्दुपुर, गौरी बाजार, देवरिया के रूप में पढ़ा जाए. इसके बारे में यूपीपीएससी ने एक नोटिस भी जारी किया है. अगर आप भी इस परीक्षा के लिए शामिल हो रहे हैं, तो इस लिंक https://uppsc.up.nic.in/Open_PDF_DB के जरिए नोटिस चेक कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन यह प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर 2024 को उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवार हिस्सा लेंगे, और परीक्षा को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए आयोग ने व्यापक तैयारियां की हैं. पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उपाय परीक्षा में निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए आयोग ने सख्त नियम लागू किए हैं. प्रमुख दिशा-निर्देश इस प्रकार हैं: चेहरे ढककर एंट्री वैन किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा कक्ष में चेहरा ढककर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. यह जिम्मेदारी कक्षा निरीक्षकों (इनविजिलेटर्स) को सौंपी गई है. आइरिश स्कैनिंग और होलोग्राम सत्यापन: प्रत्येक उम्मीदवार की आंखों की पुतलियों की स्कैनिंग (आइरिश स्कैनिंग) के बाद उनके प्रवेश पत्र पर होलोग्राम चिपकाया जाएगा. यह प्रक्रिया यह सुनिश्चित करेगी कि उम्मीदवार की बायोमेट्रिक पहचान सत्यापित हो चुकी है. कड़े सुरक्षा प्रबंध: परीक्षा केंद्रों पर अनुचित साधनों और नकल पर रोक लगाने के लिए कड़े सुरक्षा उपाय किए जाएंगे. उम्मीदवारों के लिए निर्देश सभी उम्मीदवारों को समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने और आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है. प्रवेश पत्र में दिए गए नियमों को ध्यानपूर्वक पढ़ना और परीक्षा के दौरान अनुशासन बनाए रखना आवश्यक है. यूपीपीएससी के ये प्रयास परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं. उम्मीदवारों को अपनी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए और परीक्षा के दौरान नियमों का पालन करना सुनिश्चित करना चाहिए. ये भी पढ़ें… UPSC, JEE, NEET में हालातों से लड़कर इन लोगों पाई सफलता, ऐसे लिखीं बुलंदियों को छू लेने वाली कहानी JEE एडवांस्ड 2025 के लिए इंफॉर्मेशन ब्रोशर जारी, इस दिन से भरे जाएंगे फॉर्म, पढ़ें यहां तमाम डिटेल Tags: UPPSCFIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 17:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed