दरभंगा में 260 लाख रजिस्टर्ड किसान डीजल सब्सिडी के लिए आवेदन आए सिर्फ 20 हजार जानें मामला
दरभंगा में 260 लाख रजिस्टर्ड किसान डीजल सब्सिडी के लिए आवेदन आए सिर्फ 20 हजार जानें मामला
Diesel Subsidy Darbhanga: दरभंगा के 2,06,033 किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं, लेकिन डीजल सब्सिडी के लिए सिर्फ 20 हजार ने आवेदन किया है. जानें क्यों इतने कम आवेदन आए?
रिपोर्ट : अभिनव सिंह
दरभंगा. बिहार के दरभंगा जिले के किसानों ने धान की खेती तो की, लेकिन उन पर प्रकृति का कहर टूट पड़ा है. दरअसल भीषण सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए विभाग के द्वारा किसानों को धान के पटवन के लिए डीजल अनुदान की राशि देने का निर्णय लिया गया था. इस बीच दरभंगा जिले के करीब 2 लाख 60 हजार रजिस्टर्ड किसानों में से सिर्फ 20 हजार ने डीजल अनुदान के लिए अप्लाई किया था.
दरअसल किसानों की मानें तो डीजल अनुदान में रुपए कम और परेशानी ज्यादा होने के कारण वह इस स्कीम का फायदा नहीं उठा रहे हैं. वहीं, कुछ किसानों का कहना है कि कई बार धान की खेत में पटवन किया है, लेकिन खुद का पंपिंग सेट नहीं होने की वजह से डीजल की रसीद नहीं मिल पाती है. इस कारण से अधिकांश किसान आवेदन नहीं कर पाते हैं.
पीएम किसान सम्मान निधि का फायदा ले रहे इतने किसान
गौरतलब है कि दरभंगा जिले में करीब 2,06,033 किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का फायदा उठा रहे हैं, लेकिन डीजल अनुदान को लेकर मात्र 20000 किसानों ने आवेदन किया था. इसमें से 11000 किसानों को अनुदान की राशि अब तक मिल गई है. वहीं, कागजात में गलती बताकर 7478 आवेदन को विभाग के द्वारा निरस्त कर दिया गया है. इसके अलावा 1668 आवेदनों पर विभाग के द्वारा जांच चल रही है. इसका समाधान भी जल्दी होने वाला है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar News, Darbhanga news, PM Kisan Samman NidhiFIRST PUBLISHED : September 22, 2022, 17:32 IST