जम्‍मू-कश्‍मीर सब इंस्‍पेक्‍टर लिखित परीक्षा पेपर लीक: जानें CBI ने बीएसएफ के कमाडेंट डॉक्‍टर को क्‍यों किया गिरफ्तार

Jammu Kashmir Sub Inspector Written Exam Scam : सीबीआई के सूत्रों का कहना है कि करनैल सिंह को कल सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया था और देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उसे सीधे जम्मू की अंबफला जेल ले जाया गया. अब उससे अलग-अलग जगहों पर पूछताछ की जा रही है.

जम्‍मू-कश्‍मीर सब इंस्‍पेक्‍टर लिखित परीक्षा पेपर लीक: जानें CBI ने बीएसएफ के कमाडेंट डॉक्‍टर को क्‍यों किया गिरफ्तार
नई दिल्‍ली : जम्मू कश्‍मीर सब इंस्‍पेक्‍टर लिखित परीक्षा घोटाला (Jammu Kashmir Sub Inspector Written Exam Scam) मामले में बड़ी खबर है. केस की जांच कर रही सीबीआई (CBI) ने बीएसएफ (BSF) में कमाडेंट रैंक का एक डॉक्‍टर करनैल सिंह निवासी जम्मू को देर रात गिरफ्तार कर लिया. कमांडेट डॉक्‍टर इस केस में एक मुख्य आरोपी था, जिसके घर पर सीबीआई ने दो बार छापेमारी की थी और ऊसके खिलाफ पुख्ता सबूत जुटा लिए थे. पूरी जांच के बाद सीबीआई ने बीती रात उसके जम्मू में एक ठिकाने से गिरफ्तार किया. इससे पहले सीबीआई 8 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. सीबीआई के सूत्रों का कहना है कि करनैल सिंह को कल सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया था और देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उसे सीधे जम्मू की अंबफला जेल ले जाया गया. अब उससे अलग-अलग जगहों पर पूछताछ की जा रही है. गौरतलब है कि इस मामले में 17 सितंबर को सीबीआई ने डॉक्‍टर करनैल सिंह के घर छापेमारी की थी और इसके साथ ही देशभर में कई लोगों के घरों पर छापेमारी की गई थी. इस मामले में अभी तक 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और इस पूरे नेटवर्क को तोड़ने के लिए सीबीआई ने चार बार जम्मू-कश्मीर समेत हरियाणा, कर्नाटक, गुजरात और दिल्ली तक छापेमारी कर कई कागजात व इलेक्ट्रानिक डिवाइस जब्त किए हैं. इन्हीं के आधार पर आगे की कार्रवाई जारी है. इनकी हो चुकी है गिरफ्तारी अभी तक पकड़े गए लोगों में बीएसएफ के कमाडेंट डॉ. करनैल सिंह ,केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ‘सीआरपीएफ‘ का एक सिपाही केवल कृष्ण, पूर्व जवान अश्विनी कुमार, दलाल राकेश कुमार, पुलिस कांस्टेबल रमन शर्मा, दलाल सुरेश कुमार, सरकारी टीचर जगदीश शर्मा के अलावा दो अन्य आरोपी शामिल हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: CBI, Jammu, Jammu kashmirFIRST PUBLISHED : October 19, 2022, 14:46 IST