महाराष्ट्र चुनाव: AIMIM ने बदल दिए सारे सियासी समीकरण ऐसा चला ओवैसी का जादू ठाकरे से लेकर पवार तक को लगा झटका

AIMIM Owaisi Vs Marathwada Politics: छत्रपति संभाजीनगर नगर निगम चुनाव में ओवैसी की AIMIM ने बड़ा उलटफेर किया है. 115 में से 73 सीटों के रुझानों में AIMIM तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, जबकि ठाकरे और पवार गुटों को झटका लगा. अभी फाइनल रिजल्ट नहीं आया है लेकिन ओवैसी की पार्टी की बढ़त से लग रहा है कि मेयर के चुनाव में उनकी भूमिका अहम हो सकती है.

महाराष्ट्र चुनाव: AIMIM ने बदल दिए सारे सियासी समीकरण ऐसा चला ओवैसी का जादू ठाकरे से लेकर पवार तक को लगा झटका