झारखंड में मानसून की बेरूखी के बीच विधानसभा सत्र में होगी मुद्दों की बारिश

Jharkhand Assembly Monsoon session: हेमंत सोरेन कैबिनेट विस्तार के बाद झारखंड का यह पहला विधानसभा का सत्र होगा, इसलिए सदन के अंदर का नजारा भी बदला-बदला सा नजर आने वाला है. मानसून सत्र में मुद्दों की बात करें, तो मुद्दों की जोरदार बारिश की संभावना बनी हुई है.

झारखंड में मानसून की बेरूखी के बीच विधानसभा सत्र में होगी मुद्दों की बारिश
हाइलाइट्स झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 26 जुलाई से 2 अगस्त तक. CM हेमंत सोरेन के जमानत पर बाहर आने के बाद यह पहला सत्र. इन मुद्दों पर हेमंत सोरेन सरकार को घेरने को तैयार एनडीए खेमा. रांची. झारखंड में भले मानसून की बेरूखी ने किसानों की चिंता बढ़ा दी हो पर विधानसभा के मानसून सत्र में मुद्दों की बारिश जरूर होगी. झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 26 जुलाई से 2 अगस्त तक आहूत किया गया है. इस बार हेमंत सोरेन के जमानत पर छूटने के बाद यह पहला सत्र है इसलिये यह दिलचस्प रहने वाला है क्योंकि पांचवीं विधानसभा का ये अंतिम विधानसभा सत्र हो सकता है. विपक्ष के पास राज्य सरकार को घेरने के लिए मुद्दों का कोई अभाव नहीं, वहीं राज्य सरकार भी विपक्ष को जवाब देने के लिए तैयार है. इसके साथ ही सदन में अनुपूरक बजट से लेकर कुछ महत्वपूर्ण विधेयक लाने की तैयारी है. बता दें कि गुरुवार को झारखंड के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने भारत के संविधान के अनुच्छेद 174 खंड (1) के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए विधानसभा का सत्र आहूत किया है. झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में कुल 6 कार्य दिवस होंगे. 30 जुलाई को वित्तीय वर्ष 2024 -25 का प्रथम अनुपूरक बजट सदन में पेश होगा. मानसून सत्र में प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक के साथ -साथ अंतिम दिन गैर सरकारी संकल्प भी सदन में आएगा. आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर ये भी संभावना जताई जा रही है कि शायद ये पंचम विधानसभा का अंतिम सत्र हो. क्योंकि समय से पहले विधानसभा चुनाव होने की अटकलें राजनीतिक गलियारों में लगाई जा रही है. भारत निर्वाचन आयोग की टीम भी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर झारखंड में समीक्षा बैठक कर चुकी है. अब मानसून सत्र में मुद्दों की बात करें, तो मुद्दों की जोरदार बारिश की संभावना बनी हुई है. बीजेपी के विधायक बांग्लादेशी घुसपैठ, गिरती कानून व्यवस्था, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई, जमीन लूट, बालू की कालाबाजारी सहित अन्य मुद्दों पर सरकार को सदन के अंदर और बाहर घेरने को तैयार है. वहीं, राज्य सरकार के मंत्री और विधायक भी सदन में विपक्ष का जवाब देने के लिए तैयार है. हेमंत सोरेन कैबिनेट विस्तार के बाद झारखंड का यह पहला विधानसभा का सत्र होगा, इसलिए सदन के अंदर का नजारा भी बदला-बदला सा नजर आने वाला है. सरकार की कोशिश सदन में राज्य सरकार की योजनाओं से विपक्ष को जवाब देने के साथ-साथ विधेयक पास कराना होगा. ऐसे में झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र इस बार हंगामेदार होने के आसार दिख रहे हैं. Tags: CM Hemant Soren, Jharkhand BJP, Jharkhand news, Jharkhand Politics, Ranchi newsFIRST PUBLISHED : July 19, 2024, 09:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed