मह‍िला सांसद ने लगाया असहज करने का आरोप राहुल गांधी ने खरगे को द‍िया आगे

संसद में धक्‍का मुक्‍की को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस की. उन्‍होंने बताया कि उस वक्‍त क्‍या हआ, बीजेपी सांसदों के बयानों में क‍ितना दम है.

मह‍िला सांसद ने लगाया असहज करने का आरोप राहुल गांधी ने खरगे को द‍िया आगे
संसद में धक्‍कामुक्‍की के बाद बवाल मचा हुआ है. बीजेपी और कांग्रेस ने एक दूसरे के सांसदों पर मारपीट करने के आरोप जड़े हैं. बीजेपी की मह‍िला सांसद फैनोंग कोन्याक ने तो राहुल गांधी पर ‘असहज’ करने के आरोप मढ़ द‍िए. इन सारे आरोपों का जवाब देने के ल‍िए राहुल गांधी सामने तो आए, लेकिन उन्‍होंने कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्‍ल‍िकार्जुन खरगे को आगे कर द‍िया. राहुल गांधी सिर्फ इतना बोले क‍ि सारे एमपी शांत‍ि से जा रहे थे. बीजेपी के एमपी सीढ़‍ियों पर खड़े हो हो गए और हमें रोकने की कोश‍िश की. अंदर नहीं जाने द‍िया. मह‍िला सांसद के आरोप कुछ भी नहीं बोले. राज्‍यसभा में बीजेपी की मह‍िला सांसद फैनोंग कोन्याक ने कहा, विपक्ष के नेता राहुल गांधी मेरे करीब आए. मुझे यह पसंद नहीं आया और उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया. आज जो कुछ भी हुआ वह बहुत दुखद है, ऐसा नहीं होना चाहिए. मैंने राज्‍यसभा के सभापति से भी शिकायत की है. बीजेपी के सांसदों ने संसद मार्ग थाने में जाकर राहुल गांधी के ख‍िलाफ श‍िकायत भी की है और उनके ख‍िलाफ हत्‍या के प्रयास का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. खरगे का जवाब इन सभी मामलों पर जवाब देने के ल‍िए राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस की, लेकिन उन्‍होंने मल्‍ल‍िकार्जुन खरगे को आगे कर द‍िया. खरगे ने कहा, गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में बाबा साहेब आंबेडकर के बारे में गलत बोला. हमने प्रधानमंत्री से गृहमंत्री को बर्खास्‍त करने की मांग की थी, लेकिन वे बर्खास्‍त करने वाले नहीं हैं. पीएम उनको बर्खास्त करने वाले नहीं है और हम भी पीछ्ने हटने वाले नहीं हैं. ये लोग बाबा साहेब पर बिना फैक्‍ट देखे बयान दे रहे हैं. पहले जांच कर लें फिर नेहरू और आंबेडकर को अपमानित करें. संसद में हुई घटना के बारे में क्‍या कहा संसद में हुई घटना के बारे में खरगे ने बताया, कहा-आज जो घटना घटी है, उसके पीछे बीजेपी की साज‍िश है. ये लोग ध्‍यान भटकाने की कोश‍िश कर रहे हैं. हमलोग आज शांति से एक लाइन में प्रदर्शन कर रहे थे. पता नहीं उनको क्या हुआ, उन्‍होंने मकर द्वार पर हमें रोक दिया.हमारी महिला सांसद भी शांति पूर्वक आ रही थीं, लेकिन इन लोगों ने मुझे भी धक्‍का द‍िया. मैं नीचे बैठ गया. और उलटे मेरे ऊपर ही धक्‍का देने का इल्‍जाम लगा द‍िया. राहुल गांधी ने क्‍या कहा इसके बाद जब राहुल गांधी ने माइक संभाला तो उन्‍होंने कहा, मैं शुरू से कहता आ रहा हूं बीजेपी और RSS की सोच आंबेडकर के संविधान के खिलाफ है. आज जो हुआ, हम आंबेडकर जी की मूर्ति की तरफ से संसद की तरफ जा रहे थे. वहां बीजेपी के सांसद हमें रोक रहे थे. जब राहुल गांधी से पूछा गया क‍ि क्‍या आप संसद परिसर में मौजूद सीसीटीवी फुटेज जारी करने की मांग करेंगे. इस पर उन्‍होंने कहा, बिल्कुल, हम चाहते हैं वो फौरन सीसीटीवी फुटेज जारी कर दें. सारा सच सामने आ जाएगा. सबको सच का पता चल जाएगा. आप लोगों ने वहां सब खुद देखा है. बीजेपी ने भी बताई अपनी कहानी राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस के बाद बीजेपी ने भी पलटवार क‍िया. केंद्रीय मंत्री श‍िवराज सिंह चौहान ने कहा, आज जो संसद में हुआ उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. आज जो घटना घटी वह दर्दनाक है. कांग्रेस कई दिनों से विरोध प्रकट कर रही थी, मकर द्वार पर उनके सांसद एकत्र होते थे. तब हम लोगों को जाना होता था, तो हम द्वार बदल लेते थे या पास में जो space होता था, उसमें से चुपचाप निकलकर अंदर चले जाते थे. आज जब भाजपा के सांसद मकर द्वार पर विरोध प्रकट कर रहे थे, तब राहुल गांधी आए. सुरक्षाकर्मियों ने उनसे कहा कि साइड में जो स्‍पेस है, आप जाने के लिए उसका उपयोग करें. लेकिन जानबूझकर, सोच समझकर राहुल गांधी हमारे सांसदों के बीच पहुंच गए और न केवल बीच में पहुंचे बल्कि धक्कामुक्की और गुंडागर्दी की.ऐसा आदमी नेता विपक्ष के पद पर रहने लायक नहीं है. Tags: Anurag thakur, Congress, Parliament Winter Session, Rahul gandhi latest newsFIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 17:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed