MRIS छात्रों का CLAT 2024 में शानदार प्रदर्शन इस छात्र ने हासिल किया AIR 7 !

CLAT Result 2024 : मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल्स (MRIS) ने क्लैट 2024 में शानदार सफलता हासिल की. दैविक अग्रवाला ने AIR 7 प्राप्त किया, जबकि अन्य छात्रों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. MRIS की शैक्षणिक संस्कृति और मार्गदर्शन ने छात्रों को उनकी पूरी क्षमता तक पहुंचने में मदद की, जिससे उनका भविष्य उज्जवल बना.

MRIS छात्रों का CLAT 2024 में शानदार प्रदर्शन इस छात्र ने हासिल किया AIR 7 !
फरीदाबाद. मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल्स (MRIS) ने शैक्षणिक उत्कृष्टता में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है. छात्रों ने प्रतिष्ठित कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2024 में शानदार परिणाम हासिल किए हैं. इस सफलता में प्रमुख भूमिका निभाई है MRIS सेक्टर 46, गुरुग्राम के दैविक अग्रवाल ने, जिन्होंने ऑल इंडिया रैंक (AIR) 7 हासिल कर अपनी प्रतिबद्धता, अनुशासन और MRIS द्वारा प्रदान की गई मजबूत शैक्षणिक नींव को सिद्ध किया. अन्य छात्रों ने भी दिखाया शानदार प्रदर्शन इस उपलब्धि को और गौरवशाली बनाते हुए MRIS के अन्य छात्रों ने भी क्लैट 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. MRIS सेक्टर 14, फरीदाबाद के तेजस सेठी ने AIR 145 हासिल किया, जबकि MRIS सेक्टर 46, गुरुग्राम की सान्वी खुलबे (AIR 172) और शेफाली तलवार (AIR 440) ने स्कूल की अद्वितीय शैक्षणिक संस्कृति का उदाहरण पेश किया. MRIS लुधियाना की अवनि अरोड़ा (AIR 468) ने भी शानदार प्रदर्शन कर MRIS कैंपस की सतत उत्कृष्टता को दर्शाया. ये सभी परिणाम राष्ट्रीय स्तर पर MRIS की छात्रों को सशक्त बनाने की क्षमता को प्रमाणित करते हैं. दैविक अग्रवाल ने साझा किया अपना अनुभव अपने अनुभव को साझा करते हुए दैविक अग्रवाल ने कहा, क्लैट में AIR 7 प्राप्त करना मेरे अडिग प्रतिबद्धता, व्यवस्थित तैयारी और स्कूल व घर से मिली अद्वितीय मार्गदर्शना का परिणाम है. मेरे शिक्षकों और परिवार ने मुझे न केवल शैक्षणिक रूप से तैयार किया, बल्कि मुझमें यह विश्वास भी जगाया कि कोई भी लक्ष्य बहुत बड़ा नहीं होता. क्लैट परीक्षा और उसकी महत्ता कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) भारत की प्रमुख लॉ प्रवेश परीक्षा है, जो शीर्ष नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज में दाखिले का मार्ग प्रशस्त करती है. यह परीक्षा कानूनी तर्क, तार्किक सोच और विश्लेषणात्मक कौशल का परीक्षण करती है, जो कानून के पेशेवरों के लिए एक मानक है. क्लैट में सफलता के लिए शैक्षणिक उत्कृष्टता, आलोचनात्मक सोच और दबाव में संयम बनाए रखना आवश्यक है।l. MRIS की शैक्षणिक संस्कृति और मार्गदर्शन MRIS में छात्रों को ऐसे परिवेश में मार्गदर्शित किया जाता है, जहां उनकी महत्वाकांक्षाएं फलती-फूलती हैं, संकल्प उन्हें सफलता की ओर अग्रसर करता है और उनकी प्रतिभा को सही दिशा मिलती है. मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स के उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला ने कहा, क्लैट 2024 की असाधारण उपलब्धियां हमारे छात्रों की दृढ़ता और उन्हें मिली मार्गदर्शना का प्रतीक हैं. ये परिणाम प्रत्येक विद्यार्थी में छिपी हुई असीम प्रतिभा को उजागर करते हैं और बदलाव के ऐसे निर्माताओं को तैयार करने की हमारी प्रतिबद्धता को पुनः स्थापित करते हैं, जो उज्जवल भविष्य का निर्माण करेंगे. प्रधानाचार्या ने की छात्रों की सफलता की सराहना MRIS सेक्टर 46, गुरुग्राम की प्रधानाचार्या सुश्री संगीता कपूर ने छात्रों की उपलब्धियों पर कहा, क्लैट 2024 में हमारे छात्रों की सफलता उनके समर्पण और MRIS में दी जा रही भविष्य-केंद्रित शिक्षा को दर्शाती है. दैविक की AIR 7 के साथ तेजस, सान्वी, शेफाली और अवनि के शानदार प्रदर्शन से यह सिद्ध होता है कि हमारे शैक्षणिक दृष्टिकोण ने न केवल सफल व्यक्तियों को बल्कि आगामी पीढ़ी के अग्रणियों को भी आकार दिया है. Tags: Faridabad News, Haryana news, Local18FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 17:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed