अब बिहार की बारी! बनेंगे 5 एक्‍सप्रेसवे 2025 किलोमीटर तक बनेंगी सड़कें

Expressway in Bihar : राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने बिहार में 5 नए एक्‍सप्रेसवे बनाने का प्रस्‍ताव भेजा है. इन सभी की कुल दूरी 2 हजार किलोमीटर से ज्‍यादा होगी. यह एक्‍सप्रेसवे बिहार के अंदर कनेक्टिविटी बनाने के साथ कई राज्‍यों को भी आपस में जोड़ेंगे.

अब बिहार की बारी! बनेंगे 5 एक्‍सप्रेसवे 2025 किलोमीटर तक बनेंगी सड़कें
हाइलाइट्स बिहार में कुल 2,025 किलोमीटर लंबे एक्‍सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा. मौजूदा समय में देशभर में करीब 44 एक्‍सप्रेसवे ऑपरेशनल हैं. 5 में से 3 एक्‍सप्रेसवे ऐसे हैं, जो कई राज्‍यों को आपस में जोड़ेंगे. नई दिल्‍ली. देश में सबसे ज्‍यादा एक्‍सप्रेसवे वाले राज्‍य की बात करें तो यूपी का नंबर पहला आता है, लेकिन अब बिहार को भी जल्‍द कई सौगातें मिलने वाली हैं. राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने बिहार ने 5 और एक्‍सप्रेसवे बनाने का प्रस्‍ताव दिया है. इन सभी को मंजूरी भी मिल चुकी है और जल्‍द ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो सकता है. इन एक्‍सप्रेसवे का निर्माण राज्‍य के भीतर ही कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए किया जा रहा है. एनएचएआई के प्रस्‍ताव के तहत बिहार में कुल 2,025 किलोमीटर लंबे एक्‍सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा. मौजूदा समय में देशभर में करीब 44 एक्‍सप्रेसवे ऑपरेशनल हैं, जबकि 10 से ज्‍यादा का निर्माण चल रहा है और 20 एक्‍सप्रेसवे का प्रस्‍ताव भी बनाकर भेजा जा चुका है. इसी 20 में 5 एक्‍सप्रेसवे बिहार के लिए भी शामिल हैं. इससे 6 से ज्‍यादा जिलों को फायदा होगा. ये भी पढ़ें – Railway Knowledge: यात्रियों का नहीं, बल्कि टीटी के जिम्मे होता है ट्रेन में ये जरूरी काम, आप भी जान लें 3 राज्‍यों को जोड़ेंगे 2 एक्‍सप्रेसवे बिहार में बनने वाले 5 में से 3 एक्‍सप्रेसवे ऐसे हैं, जो कई राज्‍यों को आपस में जोड़ेंगे. इसमें सबसे बड़ा 650 किलोमीटर का रक्‍सौल-हल्दिया एक्‍सप्रेसवे है. यह एक्‍सप्रेसवे बिहार, झारखंड और पश्चिमी बंगाल को जोड़ेगा. बिहार के रक्‍सौल जिले से निकलकर यह पश्चिम बंगाल के हल्दिया जिले को आपस में जोड़ेगा. इसके अलावा 607 किलोमीटर का गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्‍सप्रेसवे भी बिहार को पार करते हुए जाएगा. यह यूपी के गोरखपुर से निकलकर पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी तक जाएगा. दरभंगा को मिलेंगे 2 एक्‍सप्रेसवे बिहार के दरभंगा जिले को सबसे ज्‍यादा फायदा होने वाला है. इस जिले से 2 एक्‍सप्रेसवे निकाले जाएंगे. एक अमस-दरभंगा एक्‍सप्रेसवे होगा, जो करीब 189 किलोमीटर का बनाया जाएगा. इसके अलावा 271 किलोमीटर का औरंगाबाद-दरभंगा एक्‍सप्रेसवे भी बनाया जाएगा. इस तरह दरभंगा जिले को 460 किलोमीटर का एक्‍सप्रेसवे मिलेगा. राज्‍य के अंदर बनेगा सबसे लंबा एक्‍सप्रेसवे बिहार के अंदर सबसे बड़ा एक्‍सप्रेसवे भी बनाने की तैयारी है. एनएचएआई ने बक्‍सर और भागलपुर के बीच सबसे बड़ा एक्‍सप्रेसवे बनाने का प्रस्‍ताव दिया है. यह एक्‍सप्रेसवे करीब 308 किलोमीटर का होगा. इस तरह, 5 एक्‍सप्रेसवे को मिलाकर कुल 2 हजार किलोमीटर से ज्‍यादा लंबी सड़क बनाई जाएगी. Tags: Apna bihar, Business news, Expressway New ProposalFIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 17:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed