झारखंड विधानसभा मॉनसून सत्र: BJP विधायकों ने लगाया शैडो सदन निलंबित विधायकों ने किया प्रदर्शन

Shadow Vidhan Sabha: बीजेपी के कई विधायकों ने विधानसभा के बाहर शैडो विधानसभा लगाई. इस शैडो विधानसभा में भानु प्रताप शाही स्पीकर की भूमिका में नजर आए. वहीं बीजेपी के कुछ विधायकों को विपक्ष के विधायक की भूमिका दी गई थी. शैडो विधानसभा के दौरान बीजेपी विधायकों ने कहा कि जब सदन के अंदर विपक्ष की आवाज सुनी ही नहीं जा रही तो ऐसे सदन में बैठे का कोई फायदा नहीं है.

झारखंड विधानसभा मॉनसून सत्र: BJP विधायकों ने लगाया शैडो सदन निलंबित विधायकों ने किया प्रदर्शन
हाइलाइट्सझारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र का चौथा दिन भी विरोध-प्रदर्शन से हंगामेदार रहा. सदन के बाहर बीजेपी ने शैडौ विधानसभा लगाई. भानु प्रताप शाही स्पीकर बनाए गए. स्कूलों के इस्लामीकरण का मुद्दा सदन के बाहर बीजेपी विधायक अनंत ओझा ने उठाई. आजसू विधायक लंबोदर महतो 1932 के खतियान के आधार पर नियोजन नीति की मांग की. रांची. झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र के चौथे दिन का नजारा विरोध प्रदर्शन से भरा रहा. सत्र से पहले सुबह में बीजेपी विधायकों ने तख्तियां लेकर स्कूलों के इस्लामीकरण का विरोध किया. सत्र के दौरान बीजेपी के 4 निलंबित विधायकों को आज सदन में प्रवेश नहीं दिया गया. लिहाजा वे विधानसभा परिसर में वाजपेयी जी की प्रतिमा के नीचे सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते नजर आए. हालांकि इस बीच निलंबित विधायकों के समर्थन में बाबूलाल मरांडी, सीपी सिंह, अमर बाउरी, अनंत ओझा समेत दूसरे विधायक भी पहुंच गए. निलंबित विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि सदन में विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है. सरकार मुद्दों को उठाने नहीं दे रही. जनहित के मुद्दे पर बात करने पर विधायकों को निलंबित किया जा रहा है. इस बीच बीजेपी के कई विधायकों ने विधानसभा के बाहर शैडो विधानसभा लगाई. इस शैडो विधानसभा में भानु प्रताप शाही स्पीकर की भूमिका में नजर आए. वहीं बीजेपी के कुछ विधायकों को विपक्ष के विधायक की भूमिका दी गई थी. शैडो विधानसभा के दौरान बीजेपी विधायकों ने कहा कि जब सदन के अंदर विपक्ष की आवाज सुनी ही नहीं जा रही तो ऐसे सदन में बैठे का कोई फायदा नहीं है. सदन सत्र शुरू होने से पहले बीजेपी विधायक अनंत ओझा ने कहा कि राज्य भर में स्कूलों का इस्लामीकरण किया जा रहा है. यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश की घोषणा की जा रही है. ठीक इसी तरह विपक्ष भी स्कूलों में मंगलवार को छुट्टी देने की मांग कर रहा है. बीजेपी विधायकों के ठीक बगल में आजसू विधायक लंबोदर महतो भी हाथ में तख्ती लेकर प्रदर्शन करते नजर आए. उन्होंने 1932 के खतियान के आधार पर नियोजन नीति की मांग सरकार से की. उन्होंने कहा कि सरकार जिस वादे को लेकर सत्ता में आई है, जनता से वह वादा पूरा करना होगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Jharkhand news, Jharkhand Politics, Monsoon SessionFIRST PUBLISHED : August 03, 2022, 15:26 IST