कुछ तो सीखोजिसके आगे गिड़गिड़ाता है पाकिस्‍तान वही कर रहा भारत को सलाम

FATF Report on ED: FATF यानी फाइनेंशियल एक्‍शन टास्‍क फोर्स मनीलॉन्ड्रिंग और आतंकवादियों को पैसा मुहैया कराने के मामले में अक्‍सर पाकिस्‍तान की ऐसी-तैसी करता रहता है. पड़ोसी देश FATF के आगे मेमियाता रहता है, ताकि ज्‍यादा कठोर प्रतिबंध न लगे. अब उसी FATF ने भारतीय एजेंसी की तारीफ की है.

कुछ तो सीखोजिसके आगे गिड़गिड़ाता है पाकिस्‍तान वही कर रहा भारत को सलाम