धुआं आग और सवाल क्या होती है कोर्ट ऑफ इंक्वायरी बताएगी तेजस क्रैश का सच
दुबई तेजस क्रैश: दुबई एयर शो 2025 में भारतीय वायुसेना का स्वदेशी LCA तेजस हादसे का शिकार हुआ, जिसमें पायलट की मौत हो गई. वायुसेना ने दुर्घटना की वजह जानने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी शुरू की है. यह जांच पायलट के अनुभव से लेकर ब्लैक बॉक्स डेटा तक हर तकनीकी व ऑपरेशनल पहलू का विश्लेषण करेगी ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें.