झारखंड: राजनीतिक संकट के बीच हेमंत सोरेन सरकार ने बुलाया विधानसभा का विशेष सत्र जानें क्यों

Jharkhand News: सीएम ऑफिस की तरफ से जारी 15 दिनों के कार्यक्रम के अनुसार, सीएम हेमंत सोरेन 4-9 नवंबर को पलामू, रामगढ़, जमशेदपुर, बोकारो और पाकुड़ के अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे. 10 नवंबर को कैबिनेट की बैठक होगी और 11 नवंबर को विधानसभा का विशेष सत्र होगा.

झारखंड: राजनीतिक संकट के बीच हेमंत सोरेन सरकार ने बुलाया विधानसभा का विशेष सत्र जानें क्यों
रांची. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन जारी किए जाने के बाद हेमंत सोरेन सरकार ने नया राजनीतिक दांव खेला है. राज्य में गहराते राजनीतिक संकट के बीच सरकार ने 11 नवंबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की घोषणा की है. इस विशेष सत्र में राज्य में अधिवास की स्थिति को तय करने के लिए आधार वर्ष के रूप में 1932 को तय करने वाले विधेयक को पारित किया जाएगा. सीएम ऑफिस की तरफ से जारी 15 दिनों के कार्यक्रम के अनुसार, सीएम हेमंत सोरेन 4-9 नवंबर को पलामू, रामगढ़, जमशेदपुर, बोकारो और पाकुड़ के अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे. 10 नवंबर को कैबिनेट की बैठक होगी और 11 नवंबर को विधानसभा का विशेष सत्र होगा. इस सत्र में सरकार झारखंड की नई स्थानीयता विधेयक पास कराएगी. बता दें कि इससे पहले भी सोरेन सरकार ने राज्य में राजनीतिक अस्थिरता के मंडरा रहे खतरे के बीच गत पांच सितंबर को एक विशेष सत्र बुलाया था. इसमें झामुमो सरकार ने विधानसभा में विश्वास मत हासिल किया था. विपक्षी भाजपा नीत राजग के बहिर्गमन के बीच 81 सदस्यीय विधानसभा में कम से कम 48 विधायकों ने विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया था. गौरतलब है कि 81 सदस्यीय विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी झामुमो के 30 विधायक, कांग्रेस के 18 विधायक और राजद का एक विधायक है. मुख्य विपक्षी दल भाजपा के सदन में 26 विधायक हैं. बता दें कि बुधवार की शाम महागठबंधन के विधायक की बैठक हुई थी. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में जेएमएम, कांग्रेस और राजद विधायक रांची पहुंचे थे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: CM Hemant Soren, Hemant soren government, Jharkhand Government, Jharkhand news, Ranchi newsFIRST PUBLISHED : November 03, 2022, 13:19 IST