Punjab: 2024 के चुनाव में नहीं दिखेगा ढाई किलो का हाथ नए चेहरे की तलाश में भाजपा
Punjab: 2024 के चुनाव में नहीं दिखेगा ढाई किलो का हाथ नए चेहरे की तलाश में भाजपा
Punjab News: बॉलीवुड एक्टर और पंजाब के गुरदासपुर से सांसद सनी देओल को उनके क्षेत्र में पिछले दो वर्षों से नहीं देखा गया है. बताया जा रहा है कि वह अब साल 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं हैं. ऐसे में बीजेपी नए चेहरे की तलाश में जुट गई है.
एस. सिंह
चंडीगढ़. बॉलीवुड एक्टर और पंजाब के गुरदासपुर से सांसद सनी देओल को उनके क्षेत्र में पिछले दो सालों से नहीं देखा गया है. बताया जा रहा है कि वह अब 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं हैं. दूसरा कारण यह भी है कि जिन लोगों ने उन्हें वोट दिया था, वह उनके क्षेत्र से नदारद रहने से निराश हैं. इसके चलते अब उनके स्थान पर भाजपा ने नए चेहरे की तलाश शुरू कर दी है. उनके सहयोगियों का कहना है कि वह बॉलीवुड में ज्यादा व्यस्तता के कारण मैदान छोड़ना चाहते हैं.
आगामी लोकसभा चुनाव में कई नए चेहरे चर्चा का विषय बने हुए हैं. कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व सांसद सुनील जाखड़ का नाम भी गुरदासपुर से चुनाव लड़ने को लेकर सुर्खियों में है. गुरदासपुर सांसद के रूप में वह 18 महीने कार्य कर चुके हैं. साल 2017 में अभिनेता से नेता बने विनोद खन्ना के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया गया था. इसमें उन्होंने बतौर कांग्रेस प्रत्याशी 1,93,219 वोटों से जीत हासिल की थी. भाजपा के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि जब उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होगी तो एक सांसद के रूप में उनका 18 महीने का लंबा अनुभव उन्हें अच्छी स्थिति में रखेगा. हालांकि, साल 2019 के चुनाव में वह हार गए थे. कादियां के पूर्व विधायक फतेह जंग बाजवा का नाम भी चर्चा में है. भी मैदान में हैं.
मौजूदा विधायक और पूर्व महापौर भी चर्चा में
पठानकोट के मौजूदा विधायक अश्विनी शर्मा और पूर्व महापौर अनिल वासुदेव भी मैदान में हैं. राजनीतिक विश्लेषक डॉ. समरेंद्र शर्मा के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर शर्मा को टिकट के लिए दावा करना है, तो उन्हें जाट-सिख बहुल सीटों पर अपनी पहुंच बढ़ानी होगी. उन्हें अधिक से अधिक बार जनता के बीच होना चाहिए. पेशेवर सीए, विद्वान वासुदेव को पार्टी के शिक्षित चेहरे के रूप में देखा जाता है. वह इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष भी रहे हैं. भाजपा नेताओं का कहना है कि उन्होंने नई दिल्ली में महत्वपूर्ण नेताओं के साथ एक उत्कृष्ट तालमेल विकसित किया है. गुरदासपुर की 9 विधानसभा सीटों में से छह में जाट-सिखों का दबदबा है. इस वोट-बैंक को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: BJP, Modi government, Punjab, Sunny deolFIRST PUBLISHED : November 03, 2022, 13:14 IST