पहाड़ से ट्रैक पर आ गिरा चट्टान बरकाकाना-मेसरा रूट पर ट्रेनों के रूट डाइवर्ट
पहाड़ से ट्रैक पर आ गिरा चट्टान बरकाकाना-मेसरा रूट पर ट्रेनों के रूट डाइवर्ट
Jharkhand News: बरकाकाना-मेसरा रूट पर ट्रेनों की आवाजाही लैंड स्लाइडिंग के कारण ठप हो गई है. जानकारी के अनुसार, वंदे भारत और हटिया आसनसोल ट्रेन का रूट को डायवर्ट किया गया है. दरअसल, सिद्धवार और हेहल रेलखंड के टनल नंबर एक के निकट ट्रैक पर बड़ा चट्टान गिर गया है और इस रूट को क्लियर करने का काम युद्ध स्तर पर जारी है.
जावेद खान/रामगढ़. झारखंड के रामगढ़ जिले में तीन दिनों तक हुए भारी बारिश के दौरान बरकाकाना-मेसरा रेल रूट के सिद्धवार और हेहल स्टेशन के बीच टनल नंबर एक की पोल संख्या 148/6 के पास लैंड स्लाइडिंग होने के कारण बड़ा चट्टान गिरने से पटरी क्षतिग्रस्त हो गई है इस कारण इस रूट पर मालगाड़ी समेत कई ट्रेनों के रूट डाइवर्ट कर दिये गये हैं. 18 सितंबर को पटना-रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन को बरकाकाना-मुरी के रास्ते रांची और रांची से मुरी-बरकाकाना के रास्ते पटना चलाया जाएगा. इसके अलावा आसनसोल-गिरिडीह-हटिया एक्सप्रेस का भी 18 सितंबर को रूट डायवर्ट किया गया है. इस ट्रेन को बरकाकाना से मुरी के रास्ते हटिया के बीच चलाया जाएगा.
इधर, बताया गया कि सिद्धवार और हेहल स्टेशन के बीच टनल नंबर वन के ठीक करीब में बड़ा पत्थर रेलवे ट्रैक पर गिर गया था. क्षतिग्रस्त ट्रैक को ठीक करने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है. ट्रैक से पत्थर को हटा लिया गया है. पत्थर गिरने के कारण स्लीपर क्षतिग्रस्त हो गया था. इन सभी को रेलवे के द्वारा युद्ध स्तर पर ठीक करवाया जा रहा है.
बताया गया कि एक इंजन भी ट्रैक पर गिरे पत्थर से टकरा गया था जिसके बाद डिरेल हो गया था. हालांकि, इससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. फिलहाल इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही बंद है. रेलवे द्वारा बताया गया कि आज देर शाम से इस रूट पर ट्रेनों की आवाज आई शुरू कर दी जाएगी.
मौके पर पहुंचे बरकाकाना के सहायक मंडल अभियंता परमानंद प्रसाद ने बताया कि युद्ध स्तर पर काम जारी है, पहले मालगाड़ी को चलाने की कवायत शुरू की जाएगी, उसके बाद ही पैसेंजर ट्रेन के परिचालन पर विचार किया जाएगा. फिलहाल रेलवे के कर्मी ट्रैक समेत साइड वॉल में जाली लगाने का काम कर रहे हैं.
Tags: Jharkhand news, Ramgarh news, Vande Bharat TrainsFIRST PUBLISHED : September 18, 2024, 11:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed