गुजरात चुनाव: राज्‍य का एकमात्र जिला बोटाद जहां होंगे दोनों चरणों में मतदान जानें वजह

गुजरात (Gujarat) में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे और बोटाद एकमात्र जिला है जिसमें दो चरणों में मतदान होगा. गुजरात की 182-सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को मतदान होगा. निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को चुनावी तारीखों की घोषणा कर दी.

गुजरात चुनाव: राज्‍य का एकमात्र जिला बोटाद जहां होंगे दोनों चरणों में मतदान जानें वजह
हाइलाइट्सगुजरात में दो चरणों में संपन्‍न होंगे विधानसभा चुनाव बोटाड जिले की सीटों पर दोनों चरणों में होगा चुनाव आयोग ने की चुनावों की घोषणा, आचार संहिता लागू अहमदाबाद. गुजरात  (Gujarat) में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे और बोटाद एकमात्र जिला है जिसमें दो चरणों में मतदान होगा. गुजरात विधानसभा की एक सीट धंधुका (59) में जो तीन तालुका आते हैं, उनमें से दो- रानपुर और बरवाला अब बोटाद जिले का हिस्सा हैं. ये दोनों ही तालुका 2013 तक अहमदाबाद जिले का हिस्सा थे, बोटाद जिला बनने तक. अब खुद बोटाद जिले के खाते में गुजरात विधानसभा की जो दो सीटें- गधडा और बोटाद गिनी जाती हैं, उनमें चुनाव पहले चरण में यानी एक दिसंबर को होगा. जबकि धंधुका सीट के चक्कर में जिले की दो तालुकाओं में पांच दिसंबर को वोट पड़ेंगे. दरअसल धंधुका अहमदाबाद जिले का हिस्सा है, लेकिन सुरेंद्रनगर लोकसभा में है. गुजरात की 182-सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को मतदान होगा. निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को चुनावी तारीखों की घोषणा कर दी. इस बार का विधानसभा चुनाव भाजपा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. उसने लगातार छह चुनावी जीत दर्ज करते हुए इस राज्य में पिछले 27 सालों से शासन किया है. कांग्रेस की कोशिश पिछले 27 सालों से विपक्ष की अपनी भूमिका का समाप्त कर सत्ता में वापसी की है. लेकिन अभी तक पार्टी के शीर्ष नेताओं की राज्य में कोई गौर करने वाली सक्रियता नहीं दिखी है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Gujarat, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 03, 2022, 19:41 IST