वनतारा को CITES की क्लीन चिट- न कोई गैरकानूनी इंपोर्ट न कमर्शियल ब्रीडिंग

CITES ने वनतारा और राधा कृष्णा टेंपल एलीफेंट वेलफेयर ट्रस्ट को क्लीन चिट दी है. रिपोर्ट में कहा गया कि किसी भी जानवर का अवैध इंपोर्ट या कमर्शियल ब्रीडिंग नहीं हुई. दोनों संस्थान रेस्क्यू और संरक्षण के लिए काम कर रहे हैं. CITES टीम ने निरीक्षण में कोई गैरकानूनी गतिविधि नहीं पाई. सुप्रीम कोर्ट की SIT ने भी सितंबर में वनतारा को सभी आरोपों से मुक्त किया था. अब वनतारा का कंजरवेशन मॉडल वैश्विक स्तर पर वैध और पारदर्शी माना गया है.

वनतारा को CITES की क्लीन चिट- न कोई गैरकानूनी इंपोर्ट न कमर्शियल ब्रीडिंग