क्या है अमेरिका का नया HIRE एक्ट जिसे रघुराम राजन ने बताया बड़ा खतरा
What is Hire Act : अमेरिकी सीनेट ने हाल में ही हायर एक्ट जारी किया है, जो कंपनियों के लिए आउटसोर्सिंग को और मुश्किल कर देगा. इसका असर भारत, चीन जैसे देशों पर सबसे ज्यादा पड़ेगा, जहां से हर साल हजारों लोग अमेरिका जाने का सपना देखते हैं.