कांग्रेस बोली- बिहार में महागठबंधन सरकार चलाने के लिए न्यूनतम साझा कार्यक्रम होगा तैयार

Bihar News: बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा है कि देश को बेचने वालों से देश को बचाने की जरूरत है. देश को बचाने का संदेश ही बिहार में महागठबंधन सरकार का संदेश है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि बिहार में न्यूनतम साझा कार्यक्रम की बात हुई है. सभी सात पार्टियां बैठकर न्यूनतम साझा कार्यक्रम का एजेंडा तैयार करेंगी और उस पर अमल किया जाएगा

कांग्रेस बोली- बिहार में महागठबंधन सरकार चलाने के लिए न्यूनतम साझा कार्यक्रम होगा तैयार
नई दिल्ली/पटना. कांग्रेस ने कहा है कि बिहार के महागठबंधन में शामिल घटक दल न्यूनतम साझा कार्यक्रम (Common Minimum Programme) का एजेंडा तैयार करेंगे जिस पर सरकार अमल करेगी. बिहार कांग्रेस (Bihar Congress) के प्रभारी भक्त चरण दास (Bhakt Charan Das) ने बुधवार को पत्रकारों से कहा कि जब लोकतंत्र और संविधान का अपमान हो रहा था, जब संवैधानिक संस्थाओं की गरिमा को धूमिल किया जा रहा था, उस समय बिहार ने लोकतंत्र बचाने का संदेश दिया है. समान विचारधारा वाले दलों के सहयोग से महागठबंधन की सरकार (Mahagathbandhan Government) बनी और बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर दिया गया. बीजेपी को इससे बड़ा सबक नहीं सिखाया जा सकता. उन्होंने कहा कि देश को बेचने वालों से देश को बचाने की जरूरत है. देश को बचाने का संदेश ही बिहार में महागठबंधन सरकार का संदेश है. दास ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बिहार में न्यूनतम साझा कार्यक्रम की बात हुई है. सभी सात पार्टियां बैठकर न्यूनतम साझा कार्यक्रम का एजेंडा तैयार करेंगी और उस पर अमल किया जाएगा. वहीं, कांग्रेस के नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि रोजगार बहुत बड़ा सवाल है. बीजेपी विपक्ष में गई तो रोजगार की बात शुरू हो गई है. अगर जनता चाहती है कि रोजगार, महंगाई पर बात हो तो बीजेपी को विपक्ष में बैठाइए. बता दें कि, नीतीश कुमार ने बीजेपी पर उनकी पार्टी जेडीयू को विभाजित करने का आरोप लगाते हुए पिछले हफ्ते एनडीए से नाता तोड़ लिया था और आरजेडी के साथ जाते हुए महागठबंधन सरकार बना ली थी. उन्होंने कहा था कि जेडीयू के सभी लोग चाहते हैं कि हम बीजेपी का साथ छोड़ दें और नए सिरे से सरकार का गठन करें. महागठबंधन सरकार को सात पार्टियों का समर्थन हासिल है जिनमें आरजेडी, जेडीयू, कांग्रेस, सीपीआई (एमएल), सीपीआई, सीपीएम और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) शामिल हैं. 243 सदस्यों वाले बिहार विधानसभा में महागठबंधन के घटक दलों के 164 सदस्य हैं. (भाषा से इनपुट) ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar Congress, Bihar News in hindi, Bihar politics, Kanhaiya kumarFIRST PUBLISHED : August 17, 2022, 22:25 IST