VIDEO: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बादल फटने से राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित मलबे में फंसे वाहन दबे कई घर

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में ठठरी कस्बे के गुंटी जंगल में बादल फटने के बाद पहाड़ से पानी के साथ गिर रहे मिट्टी और पत्थर के कारण सड़क पर काफी मलबा जमा हो गया, जिससे आवागमन बाधित हुआ. घटना शनिवार सुबह करीब 3 बजे की है. यहां आर्मी कैम्प भी है, जिसमें काफी पानी भर गया.

VIDEO: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बादल फटने से राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित मलबे में फंसे वाहन दबे कई घर
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बादल फटने की घटना सामने आई है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक ठठरी कस्बे के गुंटी जंगल में बादल फटने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमा हुए मलबे में कई वाहन फंस गए, जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. डोडा एसएसपी अब्दुल कयूम ने बताया कि स्थानीय प्रशासन ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमा मलबे को हटाकर रास्ता खोल दिया है. कुछ देर के लिए हाईवे बंद रहा, लेकिन अब इसे यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि पहाड़ से पानी के साथ गिर रहे मिट्टी और पत्थर के कारण सड़क पर काफी मलबा जमा हो गया, जिससे आवागमन बाधित हुआ. घटना शनिवार सुबह करीब 3 बजे की है. बादल फटने से अचानक पानी की तेज धार पहाड़ से नीचे की ओर आई, जिस कारण ठठरी कस्बे में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. यहां आर्मी कैम्प भी है, जिसमें काफी पानी भर गया. इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पहाड़ से पानी के साथ गिरे मलबे में कई घर भी दब गए. बीती रात भारी बारिश के चलते पुंछ में भी लैंडस्लाइड की एक घटना हुई, जिसमें एक 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. #WATCH जम्मू-कश्मीर: आज सुबह करीब 4 बजे डोडा गुंटी वन में बादल फटने से ठठरी के ठठरी कस्बे में बाढ़ आई। किसी की मृत्यु की सूचना नहीं है। बादल फटने से कई वाहन मिट्टी में धंसे और हाईवे भी बंद हुए जिसको खोलने का कार्य किया जा रहा है। pic.twitter.com/lU8bRv3fLt — ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2022 इससे पहले शुक्रवार की शाम अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है और 40 से अधिक लापता बताए जा रहे हैं. बाबा अमरनाथ के दर्शन के बाद श्रद्धालु गुफा के ठीक सामने समतल क्षेत्र में बनाई गई टेंट सिटी में लौटने की तैयारी कर रहे थे. इसी बीच पानी के बहाव की तेज आवाज आने लगी. एक बड़ी धार पवित्र गुफा की बाईं ओर ऊपर से नीचे की तरफ आई. गुफा के सामने बहने वाले नाले में भी अन्य कई जगहों से तेज बहाव के साथ पानी की धार आने लगी. पानी की तेज धार टेंट सिटी की ओर बढ़ गई. कई श्रद्धालु मलबे में दब गए और कई बह गए. जिस समय बादल फटा, उस समय गुफा के पास 10 से 15 हजार श्रद्दालु मौजूद थे. जम्मू कश्मीर प्रशासन के मुताबिक बादल फटने की यह घटना पवित्र गुफा के 1 से 2 किलोमीटर के दायरे में हुई. पहाड़ों से तेज बहाव के साथ आए पानी में श्रद्धालुओं के लिए लगाए गए करीब 25 टेंट और 2 से 3 लंगर बह गए. NDRF के महानिदेशक अतुल करवाल ने बताया कि लोगों को रेस्क्यू कर कैंपों तक पहुंचाया जा रहा है. घायलों को एयरलिफ्ट करके अस्पताल ले जाया गया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Heavy rain and cloudburst, Jammu kashmirFIRST PUBLISHED : July 09, 2022, 08:59 IST