शहीद के परिवार को कुरियर से भेजा शौर्य चक्र नाराज पिता ने लौटाया मेडल और की ये मांग

martyr’s parents return Shaurya Charka: ड्यूटी के दौरान कश्मीर में सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद गोपाल सिंह के पिता ने बेटे को दिए गए शौर्य चक्र को वापस कर दिया है. दरअसल, उन्हें यह शौर्य चक्र कुरियर के माध्यम से मिला है जिसके कारण वे नाराज हैं.

शहीद के परिवार को कुरियर से भेजा शौर्य चक्र नाराज पिता ने लौटाया मेडल और की ये मांग
हाइलाइट्ससेवा लाभों को लेकर माता-पिता और अलग रह रहीं पत्नी में चल रही थी कानून लड़ाई2017 में कश्मीर में शहीद हो गए थे लांस नायक गोपाल सिंह माता पिता ने राष्ट्रपति भवन में अलंकरण की मांग की नई दिल्ली. एक बहादुर जवान ने 2017 में कश्मीर में देश की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था. सरकार ने बहादुर जवान की इस वीरता पर मरणोपरांत शौर्य चक्र देने का फैसला किया. लेकिन यह शौर्य चक्र शहीद के माता-पिता को कुरियर से भेजा गया. माता-पिता इससे इतने आहत हुए कि उन्होंने शौर्य चक्र को वापस कर दिया और सरकार से राष्ट्रपति भवन में अलंकरण की मांग की. यह मामला गुजरात के अहमदाबाद का है. शहीद के पिता मुकीम सिंह भदौरिया ने बेटे को मरणोपरांत दिए गए शौर्य चक्र को वापस करने का फैसला किया है. मुकीम सिंह भदौरिया के पुत्र गोपाल सिंह 2017 में कश्मीर में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे. टीओआई की खबर के मुताबिक गोपाल सिंह की पत्नी हेमवती ने उनके सभी लाभों और पुरस्कार पर दावा करते हुए अदालत में मामला दर्ज कर दिया था. हेमवती गोपाल से अलग रह रही हैं. इस अदालती लड़ाई में माता-पिता की जीत हुई. इसके बाद मुकीम सिंह भदौरिया के बापूनगर स्थित आवास पर शौर्य चक्र को कुरियर से भेजा गया था. हेमवती 2011 से ही गोपाल से अलग रह रही थीं. हालांकि तालाक की डिक्री अभी पारित नहीं हुई थी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: GujaratFIRST PUBLISHED : September 08, 2022, 09:19 IST