महाराष्ट्र के बागी विधायकों का मानवीय चेहरा असम में बाढ़ प्रभावितों के लिए 51 लाख रुपये दिए

Assam flood: असम इन दिनों विनाशकारी बाढ़ की चपेट में है. 25 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. 139 लोगों की मौत हो चुकी है. करीब 1.76 लाख राहत शिविरों में रहने पर मजबूर हैं. महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच एकनाथ शिंदे की अगुआई में गुवाहाटी में डेरा डाले बागी शिवसेना विधायकों ने सीएम रिलीफ फंड में 51 लाख रुपये का योगदान देने का ऐलान किया है.

महाराष्ट्र के बागी विधायकों का मानवीय चेहरा असम में बाढ़ प्रभावितों के लिए 51 लाख रुपये दिए
गुवाहाटी. महाराष्ट्र की सियासी उथलपुथल के बीच गुवाहाटी में डेरा डाले शिवसेना के बागी विधायकों का एक मानवीय चेहरा देखने को मिला है. एकनाथ शिंदे ने बुधवार को ट्वीट करके बताया कि शिवसेना के विधायकों और सहयोगियों ने असम में बाढ़ के हालात को देखते हुए 51 लाख रुपये की मदद करने का फैसला किया है. ये रकम असम के सीएम रिलीफ फंड में दी जाएगी. असम में विनाशकारी बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. राज्य के 25 लाख से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हुए हैं. अब तक 139 लोगों की जान इस आपदा की वजह से जा चुकी है. महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की अगुआई वाली गठबंधन सरकार के लिए खतरा बने एकनाथ शिंदे 22 जून से गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल में बागी विधायकों के साथ डटे हुए हैं. अब जबकि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने 30 जून गुरुवार को विधानसभा में उद्धव सरकार के बहुमत परीक्षण कराने का फैसला किया है, बागी विधायक गुवाहाटी से रवाना होने के लिए तैयार हैं. हालांकि फ्लोर टेस्ट के राज्यपाल के आदेश के खिलाफ शिवसेना के चीफ विप सुनील प्रभु सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं. उनकी तरफ से एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि फ्लोर टेस्ट अवैध है, क्योंकि इसमें अयोग्यता का सामना करने वाले विधायकों को शामिल नहीं किया जा सकता. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट आज शाम 5 बजे याचिका पर सुनवाई करने के लिए राजी हो गया है. असम में बाढ़ की बात करें तो राज्य के ज्यादातर जिले बाढ़ की चपेट में हैं. इसकी वजह से 25 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. असम राज्य आपदा प्रबंधन अथॉरिटी के मुताबिक, बाढ़ की वजह से पिछले 24 घंटे में 5 और लोगों की मौत हो गई है. इन्हें मिलाकर अब तक कुल 139 लोग जान गंवा चुके हैं. करीब 1.76 लाख राहत शिविरों में लोग रहने पर मजबूर हैं. इन शिविरों में 45 हजार बच्चे हैं. करीब 500 गर्भवती और हाल ही में मां बनी महिलाएं भी हैं. TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को राज्य की अधिकतर नदियों में जलस्तर कम होना शुरू हो गया. जोरहाट, नौगांव जिलों और बराक घाटी में सिर्फ ब्रह्मपुत्र, कोपिली और बराक नदियों में ही जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है. असम में बाढ़ के गंभीर हालात देखकर तमाम लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने भी असम के सीएम रीलीफ फंड में 25 लाख रुपये की मदद दी थी. बुधवार को शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने ट्वीट करके कहा कि शिवसेना के विधायकों और सहयोगियों ने बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए सीएम रिलीफ फंड में 51 लाख रुपये की मदद करने का फैसला किया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Assam Flood, Eknath Shinde, MaharashtraFIRST PUBLISHED : June 29, 2022, 12:35 IST