यूरोप से ऑपरेशन चला रहा बिश्नोई गैंग Delhi-चंडीगढ़ को लेकर थी खतरनाक प्लानिंग

Lawrence Bishnoi Gang News: गुजरात की साबरमती जेल में कैद गैंगस्टर लॉरेंस बिस्नोई का सिंडिकेट अब कनाडा और अमेरिका तक ही सीमित नहीं है. यह गैंग अब यूरोप और स्पैन तक में अपना पैर पसार चुका है. स्पेन से इसके इंटरनेशनल नेटवर्क को गोल्डी ढिल्लों और मनदीप चला रहे हैं. बीते दिनों पंजाब पुलिस ने जिन चार शूटरों को पकड़ा था उनसे पूछताछ में ही खुलासे हुए हैं. इस गैंग के पास पाकिस्तान से हथियार आ रहे हैं. इनके टारगेट पर दिल्ली और चंडीगढ़ में हाई प्रोफाइल लोगों के मर्डर थे.

यूरोप से ऑपरेशन चला रहा बिश्नोई गैंग Delhi-चंडीगढ़ को लेकर थी खतरनाक प्लानिंग