विदेशों से कितनी अलग होगी भारत की हाइड्रोजन ट्रेन कब चलेगी
विदेशों से कितनी अलग होगी भारत की हाइड्रोजन ट्रेन कब चलेगी
वंदेभारत, अमृतभारत और नमोभारत के बाद भारतीय रेलवे हाइड्रोजन ट्रेन चलाने की तैयारी है. इससे संबंधित ट्रायल भी हो चुके हैं. ट्रेन के ट्रायल के लिए रूट भी तय हो चुका है. हरियाणा के जिंद-सोनिपत रूट पर 89 किमी लंबे ट्रैक पर ट्रायल किया जाएगा. रेल मंत्री ने अगले साल शुरू में इस ट्रेन की ट्रायल की बात कही है. रेल मंत्रालय ने 1,500 करोड़ रुपये से ज्यादा बजट आवंटित किया है. हरियाणा के जिंद-सोनिपत रूट पर 89 किमी लंबे ट्रैक पर यह परीक्षण होगा.